12 करोड़ 84 लाख से बनने वाली गढ़शंकर संतोषगढ़ सडक़ के निर्माण कार्य का नींव पत्थर : मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने रखा

by

काग्रेस छोड़ कर आधा दर्जन से अधिक सरपंच व पूर्व सरपंच आप में शामिल
गढ़शंकर। गढ़शंकर से संतोषगढ़ तक की सडक़ के निर्माण कार्य का नींव पत्थर अड्डा झूगियां में लोक निर्माण व ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने किया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सपीकर पंजाब विधानसभा जय कृष्णसिंह रोड़ी साथ थे। उकत 16.40 किलोमीटर सडक़ 12 करोड़ 84 लाख की लागत से बनाई जाएगी। जिसके बाद अड्डा झूगियां में आयोजित जनसभा में डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने बिभिन्न पार्टीयां छोड़ कर आए आधा दर्जन से ज्यादा सरपंचों व पूर्व सरपंचों के ईलावा दो दर्जन पंचों को आप का पटका पहना कर आम आदमी पार्टी में शामिल किया।
सडक़ का नींव पत्थर रखने के बाद लोक निर्माण व ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने अड्डा झूगियां में जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब में कोई बिजली की घाट नहीं आने दी जाएगी पहले से भी बढ़ीया बिजली दी जाएगी। पीएसपीएसली को पूरी राशि अपनी दी जा रही है। जो सुखवीर सिंह अकाली दल व काग्रेस ने नौ हजार करोड़ की सब्सिडी नहीं दी वह भी अव देगें। उन्होंने कहा कि यह कहते थे कि इनके पास चहिरे नहीं है। लेकिन अंदोलनों मे से चिहले निकलते है और लोगो ने सरदार भगवंत सिंह मान को 92 सीटें दे दी। मेरे पास धान के सीजन में पिछली बार कुछ लोग आए कि हमारे जनरेटर नहीं विके ना इनर्वटर विके। क्योंकि बिजली ही आप ने ज्यादा दी। आज कैबिनट मीटिंग में करीव पंद्रह हजार कच्चे कर्मचारी पक्के कर दिए है। पांच सैा मुहल्ला कलीनिक खोल दे जिन्में दवाईया व टैस्ट मुफत है। क्या यह फंड का दुरपयोग है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सपीकर रोड़ी मेरे पास आए और कहा कि गढ़शंकर से संतोषगढ़ सडक़ और माहिलुपर से कोटफतूही सडक़ बनाने के लिए फंड जारी कीजिए। मैने कहा कि एक बना लो पहले लेकिन इन्होंने कहा कि दो ही बनवानी है दो के लिए फंड जारी करवाना तो मैने कर दिए। विधानसभा में पहले भी गढ़शंकर की अवाज बुलंद की और जो भी मुझे कहेगें मैं वह सभी काम करूगां। विधानसभा के डिप्टी सपकीर जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने कहा कि पिछली बार गढ़शंकर की सभी समस्याओं को उठाता रहा और अव गढ़शंकर की एक एक समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीत ईलाके की गढ़शंकर से संतोषगढ़ तक की सडक़ मंत्री साहिब ने पास की इसके लिए आप के हम हमेशा ऋणि रहेगे। माहिलुपर से कोटफतूही की सडक़ को 11.30 करोड़ की लागत से बनाने का नींव पत्थर शीध्र रखा जाएगा और गढ़शंकर वाईपास के लिए 400 करोड़ का प्रौजेकट बना दिया गया है और जल्दी प्रौजेकट बना दी जाएगी। 11 टियुबवैल बीत ईलाके के लिए सिंचाई के दे दिए। 92 अध्यापक गढ़शंकर के स्कूलों में आए। हमारा किसी के साथ दुशमनी नहीं हम सर्वपक्षी विकास करवाएगें और हर व्वक्ति को काम बिना किसी भेदभाव से किया जा रहा है।
इस दौरान जिला योजना बोर्ड होशिरप8 की चेयरमैन कर्मजीत कौर, डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी, सरपंच बलदीप सिंह, सरपंच संजय पिपलीवाल, पूर्व सरपंच गुरचैन चैनी, राणा नरेश कुमार,बलविंदर सिंह, सरपंच सुच्चा राम, पूर्व सरपंच वीर सिंह आदि मौजूद थे।
काग्रेस छोड़ कर आधा दर्जन से अधिक सरपंच व पूर्व सरपंच आप में शामिल : काग्रेस छोड़ कर मैहिंदवानी के सरपंच दिलबाग सिंह नंबरदार, पूर्व सरपंच शमशेर सिंह , गांव नैनवां के सरपंच रौशन लाल, कंबाला के सरपंच कैप्टन ओम प्रकाश, अंबेदकर नगर के सरपंच रमेश लाल, हरवां के सरपंच चिरंजी लाल, कोट राजपूतां के सरंपच, भवानीपुर भगतां के सरपंच सुरिंद्र कुमार, भंडियार के पूर्व सरपंच योद्धा राम, बारापुर के सरपंच बलदेव सिंह, कार्याकारी सरंपच मखन सिंह सहित बिभिन्न गावों के दो दर्जन से अधिक पंच भी शामिल हुए। इसके ईलावा भाजपा छोड़ कर गांव भंडियार के सरपंच रिक्की, अकाली दल बादल को छोड़ कर पूर्व सरपंच पवनजीत भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए।
फोटो: लोक निर्माण व ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी सडक़ के निर्माण कार्य का नींव पत्थर रखते हुए, डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी आम आदमी पार्टी में पटक पहना कर सरपंचों व पंचो को शामिल करते हुए।।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

NIA की टीम ने आम आदमी पार्टी के ब्लॉक प्रधान के घर सहित 5 अन्य जगह पर भी रेड : 5 मार्च को दिल्ली NIA कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया

अजायब सिंह बोपाराय । बठिंडा :   एनआईए की टीम ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान के घर समेत बठिंडा में पांच जगहों पर रेड की है। करीब दो से तीन घंटे...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

ज्वालाजी मंदिर में उपमुख्यमंत्री अग्निहोत्री ने नवाया शीश ,राज्य के प्रमुख मंदिरों को ई-कनेक्टिविटी सुविधा से जोड़ा जाएगाः अग्निहोत्री

ज्वालामुखी, 27 जुलाई। राज्य के शक्तिपीठ हर वर्ष लाखों श्रद्वालुओं को आकर्षित करते हैं। राज्य सरकार ने प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को ई-कनेक्ट करने के लिए महत्वपूर्ण पहल की है जिससे भक्तों को घर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपमंडल पधर के पंचायत घर में किया गया एक दिवसीय जागरूकता शिवर का आयोजन

 पधर :    आज उमंडल पधर के पंचायत घर मे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डी के सौजन्य से जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डी अंशु चौधरी...
article-image
पंजाब

नैनवां के खेतों से अधेड़ व्यक्ति का शव मिला

गढ़शंकर । गढ़शंकर के गांव नैनवां के खेतों में से एक अज्ञात शव मिला। लेकिन शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पुलिस ने कबजे में लेकर शव सिवल अस्पताल गढ़शंकर की मोरचरी...
Translate »
error: Content is protected !!