लुधियाना : लुधियाना में दो दिन पहले पुलिस ने खुलासा किया था कि 13 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। यह सभी विदेश बैठे गैंगस्टर अमृत बल और जग्गु भगवानपुरिया के लिए काम करते हैं। सूत्रों के मुताबिक इन 13 बदमाशों के निशाने पर लुधियाना के 6 नेता टारगेट पर थे। बदमाशों ने 14 ऐसे टारगेट रखे थे जो पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में थे। पुलिस की मुस्तैदी के कारण बड़ी वारदात टल गई। इन गैंगस्टरों के आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से संबंध हैं। बदमाशों के रडार पर कुछ धार्मिक नेता भी थे। आरोपी ‘टारगेट किलिंग’ को अंजाम देने के लिए कार जैकिंग और वाहन लिफ्टिंग की तैयारी कर रहे थे।
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा : गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद पुलिस ने लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी है। आरोपी फिरौती के लिए कई लोगों को फोन भी कर रहे थे।
कानून व्यवस्था बिगड़ना था मकसद : पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने अपने कुछ लक्ष्यों की रेकी की, लेकिन पुलिस सुरक्षा के चलते हत्या को अंजाम देने में नाकाम रहे। टारगेट किलिंग के पीछे उनका मकसद राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ना था, लेकिन पुलिस की चौकसी ने बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
खन्ना लाने की तैयारी जग्गू को : खन्ना पुलिस कुख्यात गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया को भी प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए लाने की योजना बना रही है। जग्गू भगवानपुरिया जेल में बंद है। उसे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए बठिंडा और लुधियाना की पुलिस भी प्रोडक्शन वारंट पर ला चुकी है। पुलिस ने अमृत बल, जो वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में छिपा हुआ है, परगट सिंह, जो यूके में छिपा हुआ है, को पूछताछ के लिए भारत लाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तुरंत पुलिस को दें सूचना,रंगदारी की कॉल आए तो: पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी की है और लोगों से कहा है कि वे जबरन वसूली की कॉल आने पर कंट्रोल रूम नंबर 112 पर पुलिस को सूचित करें। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले तीन महीने ये मॉड्यूल बन रहा था। पूछताछ के दौरान आरोपियों से और भी अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है।
उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद है। पुलिस उन सभी लोगों को गिरफ्तार करेगी जो आरोपी के संपर्क में थे। बता दें कि खन्ना पुलिस ने बुधवार को एक महिला सहित 13 आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े संयुक्त राज्य अमेरिका के एक गैंगस्टर द्वारा संचालित टारगेट किलिंग और जबरन वसूली मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था।