माहिलपुर। दो लोगों से जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए रिश्वत में लिए 13 हजार रुपये की राशि के साथ रंगे हाथ नायब तहसीलदार सहित चार गिरफ्तार । गिरफ्तार करने के बाद विजिलेंस टीम आंख झपकते ही नायब तहसीलदार व अन्य को गिरफ्तार कर होशियारपुर लेकर चली गई।
जानकारी के मुताबिक धर्म सिंह पुत्र करनैल सिंह रूपोवाल वासी वार्ड नं 13 माहिलपुर ने प्लाट की राजस्ट्री कराने के लिए तहसीलदार द्वारा साढे छह हजार रुपये की रिश्वत मांगने की शिकायत विजिलेंस होशियारपुर को दी थी। सोमवार को जैसे ही माहिलपुर तहसील में नायब तहसीलदार को गिरफ्तार किया तो लोग हैरान रह गए। तहसील में व्यप्त अनियमितताओं की शिकायत लोग अक्सर करते थे। नायब तहसीलदार संदीप कुमार ने रजिस्ट्री के पैसे पकड़ने के लिए निजी व्यक्ति रखा हुआ था। रिश्वत लेने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा गया है। इसमे नायब तहसीलदार संदीप कुमार, रजिस्ट्री क्लर्क मनजीत, वसीका नवीस राजिंदर व नायब तहसीलदार द्वारा निजी तौर पर रखा गया व्यक्ति बलविंदर सिंह है। विजिलेंस टीम की अगुवाई डीएसपी विजिलेंस होशियारपुर निरंजन सिंह व डीएसपी विजिलेंस नवाशहर सुखविंदर सिंह कर रहे थे और एएसआई अजयपाल सिंह भी शामिल थे।
13 हज़ार की रिश्वत लेने के आरोप में नायब तहसीलदार सहित चार विजिलेंस ने पकड़े
Nov 22, 2021