एएम नाथ। शिमला :हिमाचल प्रदेश सरकार ने सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिश पर भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारियों के तबादले और तैनाती के आदेश जारी किए हैं। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। संजय सूद वन बल प्रमुख PCCF का अतिरिक्त प्रभार सम्भालेंगे।
मुख्य तबादले व तैनाती….. अभिलाष दामोदरन (HP:2007) – CCF (T) चंबा से CCF (प्रशासन एवं HRD), PCCF कार्यालय, शिमला।
चंदुलाल बी तशिलदार (HP:2013) – DCF, रामपुर (अपने वेतनमान में)।
रमन शर्मा (HP:2014) – DCF (CAT प्लान एवं CAMPA), PCCF कार्यालय, शिमला (अपने वेतनमान में)।
आनिश कुमार शर्मा (HP:2014) – DCF (मुख्यालय), PCCF कार्यालय, शिमला, वित्त एवं योजना प्रभारी (अपने वेतनमान में)।
राकेश कुमार (HP:2014) – DCF (पॉलिसी एवं कानून), PCCF कार्यालय, शिमला से CF (T) चंबा (अपने वेतनमान में)।
नरेंद्र प्रकाश भरोट (HP:2014) – DCF (वर्किंग प्लान) पालमपुर से CF (T) सोलन (रिक्त पद, अपने वेतनमान में)।
टी. वेंकटेशन (HP:2015) – उप निदेशक (प्रशासन) IDP सोलन से CF (T) मंडी (रिक्त पद, अपने वेतनमान में) एवं निदेशक (केंद्रीय), HPSFDCL, मंडी का अतिरिक्त कार्यभार।
अनिकेत मरुति वानवे (HP:2020) – DCF (T) लाहौल से DCF (T) ग्रामीण, शिमला।
धिव्या एन (HP:2021) – DCF (T) ग्रामीण शिमला से DCF (मुख्यालय) PCCF कार्यालय, शिमला।
इंद्र भूषण (HP:2021) – 9 माह का वाइल्डलाइफ डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद DCF (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट) देहरा, जिला कांगड़ा।
इंद्रजीत सिरा (HP:2022) – ऑन जॉब ट्रेनिंग O/o DCF मंडी से DCF (T) लाहौल।
कनाराम गोदारा (HP:2022) – ऑन जॉब ट्रेनिंग, PCCF कार्यालय, शिमला में DCF।
गोल्डी (HP:2022) – 9 माह का वाइल्डलाइफ डिप्लोमा कोर्स पूरा करने के बाद DCF (वाइल्डलाइफ) स्पीति, काजा में तैनात।
सभी अधिकारियों को नए पदों का कार्यभार तुरंत ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।