गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन लोगो को अलग अलग जगहों से 135 ग्राम नशीले पाऊडर व एक सौ गोली एलपराजोलम सहित ग्रिफतारकर तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया है।
यह जानकारी देते हुए एसएचओ हरप्रेम सिंह ने बताया कि एसएसपी सरताज चाहल दुारा नशे के ख्लिाफ जिले में चलाई मुहिंम तहत एसपी(डी) सरबजीत सिंह बाहिया की देखरेख में और डीएसपी जागीर सिंह के नेतृत्व में एसआई सुभाष चंद के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गशत कर रही थी तो पुलिस पार्टी ने नवांशहर रोड़ पर शक्की हालत में एक युवक को आते देखा तो उसे रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक सौ गोली एलपराजोलम 0.5 एमजी बरामद कर उसे ग्रिफतार कर लिया गया। जिसकी पहचान गौरव पुत्र परमजीत सिंह निवासी देनोवाल खुर्द के तौर पर हुई। गौरव के खिलाफ प्राथमिकी नंबर 139 धारा 22-61-85 एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि इसके ईलावा इंस्पेकटी कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी गशत कर रही थी तो नवांशहर रोड़ पर नहर के पुल के पास कच्चे रास्ते से शक्की हालत में दो महिलाएं आती देख उनसे उनकी पहचान पूछी तो एक ने जसवंत कौर पत्नी अमरीक सिंह और दूसरी ने हरदीप कौर पत्नी गुरलाल निवासी देनोवाल खुर्द बताई। जिसके बाद उनकी तलाशी लेने पर जसवंत कौर के पास से 72 ग्राम नशीला पाऊडर और हरदीप कौर के पास से 65 ग्राम नशीला पाऊडर बरामद कर लिया। जिसके बाद दोनों को ग्रिफतार कर प्राथमिकी नंबर 140 धारा 22-61-85 एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
135 गा्रम नशीले पाऊडर व 100 गोली एलपराजोलम सहित दो महिलाओं सहित तीन ग्रिफतार
Aug 09, 2023