गढ़शंकर: श्री गुरू रविदास ईताहासिक धार्मिक स्थल खुरालगढ़ साहिब में प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष भाई केवल सिंह की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जिसमें वैसाखी के अवसर पर समागम के आयोजन व भारत रत्न बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेदकर की जयंती के संबंध में विचार विर्मष किया गया। भाई केवल सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ का शुभांरभ किया जाएगा, 12 अप्रैल को रैण सभाई कीर्तन होगा और 13 अप्रैल को श्री अखंड साहिब के पाठ का भोग डाला जाएगा। इस दौरान कीर्तनी जत्थे व कथा वाचक संगत को कीर्तन व कथाओं से निहाल करेगें। 14 अप्रैल को बाबा साहिब डा. भीम राव अंबेदकर की जयंती पुर्व मनाया जाएगा। इस समय सुखदेव सिंह, भाई नरेश सिंह, दिलजीत थरीके, सुखराज थरीके गुरमेज सिंह, हरदेव बोपाराय, प्रेम सिंह, रजिंद्र सिंह जोधा, जीत सिंह, मखन सिंह, सतपाल सिंह आदि मौजूद थे।
फोटो: मीटिंग दौरान भाई केवल सिंह व अन्य
14 अप्रैल को डा. अंबेदकर की जयंती पुर्व मनाया जाएगा : भाई केवल सिंह
Apr 08, 2021