चंबा,14 दिसंबर :
जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय स्थित जिला परिषद भवन के कक्ष में ग्रामीण विद्युतीकरण परियोजनाओं के सौजन्य से जिला में कार्यरत अभियंताओं को विद्युत सुरक्षा नियमों की जानकारी को लेकर तीन दिवसीय अभियान चलाया गया जिसका शुभारंभ उप मुख्य अभियंता डलहौजी वृत्त राजीव ठाकुर ने किया।
इस दौरान उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विद्युत सुरक्षा नियमों के पालन करने तथा कनिष्ठ अभियंताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिशासी अभियंता प्रवेश ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित 28 कनिष्ठ अभियंताओं को विद्युत सुरक्षा नियमों का पालन करना और उसे पर खरा उतरने की विभिन्न महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 से 16 दिसंबर तक चलेगा जिसमें विद्युत वृत्त डलहौजी के विभिन्न कनिष्ठ अभियंताओं को सेवानिवृत उप मुख्य अभियंता इंजीनियर ऍम एल गुप्ता द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा।
इस अवसर पर सहायक अभियंता अजय कुमार सहित 28 कनिष्ठ अभियंता उपस्थित रहे।
14 से 16 दिसंबर तक चलेगा विद्युत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम
Dec 14, 2023