14 करोड़ रुपए में गगरेट विधानसभा सीट का टिकट बेचने के आरोप : जिन्हें टिकट नहीं मिलता, वह ऐसे ही आरोप लगा देते

by

गगरेट : ऊना जिले की गगरेट विधानसभा के पूर्व विधायक राकेश कालिया ने कांग्रेस द्वारा गगरेट विधानसभा सीट का टिकट 14 करोड़ रुपए में बेचने के आरोप लगा कर चुनावी माहौल में गरमाहट पैदा के दी है।। इस मामले में कांग्रेस का ही शुक्ला नाम का एक नेता शामिल है।
राकेश कालिया ने भंजाल में जनसभा के दौरान खुलेआम यह आरोप लगाते हुए कहा कि उनका टिकट कटा नहीं, बल्कि कांग्रेस ने इसे बेच दिया। इस बीच कांग्रेस के भीतर इन आरोपों को लेकर हड़कंप मचा गया है। राकेश कालिया द्वारा जनसभा में दिए भाषण का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस बचाव की मुद्रा में आ गई है। कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ने सभी आरोपी को दरकिनार करते हुए कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिलता, वह ऐसे ही आरोप लगा देते हैं।

कालिया ने अब कहा कि झंडे के अपमान के चलते कांग्रेस छोड़ी टिकट कटने के कारण नही : राकेश कालिया ने कहा कि आज ऊपर नीला झंडा YSP का लगता है और कांग्रेस का झंडा नीचे लगता है। इसी शर्मिंदगी को देखते हुए उन्होंने कांग्रेस को छोड़ दिया है। यह अपमान उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ। नेताओं के टिकट तो कटते हैं, कोई बात नहीं। एक जगह से कट गई तो दूसरी जगह एडजस्ट हो गए। राकेश कालिया भाजपा प्रत्याशी राजेश ठाकुर की प्रशंसा करते दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपका नुमाइंदा बहुत सिंपल आदमी है। पहले मैं सोचता था कि यह आदमी गड़बड़ वाला होगा, लेकिन यह सीधी बात करता और सुनता है। मेरी तरह किसी अधिकारी को नहीं डांटता। उन्हीनों ने कहा कि मैं राजेश ठाकुर के साथ आ गया हूं और इन्हें चुनाव जिताना है। हिमाचल में फिर से भाजपा की सरकार बन रही है। चुनावी सर्वे भी भाजपा के फेवर में हैं। हालांकि, वह पहले सर्वे पर भरोसा नहीं करते थे, लेकिन उत्तराखंड और पंजाब में सर्वे सटीक साबित हुए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अधिकारियों-कर्मचारियों ने DC को दी दीपावली की बधाई

हमीरपुर 11 नवंबर। उपायुक्त कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपायुक्त हेमराज बैरवा को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। शुक्रवार देर शाम को इन अधिकारियों और कर्मचारियों ने उपायुक्त के कार्यालय में...
हिमाचल प्रदेश

दियोली कृषि सेवा सहकारी सभा का विशेष ऑडिट अंतिम चरण में

ऊना (28 जनवरी)- सहायक पंजीयक, सहकारी सभाएं ऊना रत्न सिंह बेदी ने कहा है कि दि दियोली कृषि सेवा सहकारी सभा का विशेष ऑडिट अंतिम चरण में है। ऐसे में जिस भी जमाकर्ता या...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिरमौर जिला में आवश्यक वस्तुओं की दरो की अधिसूचना जारी : भेड़ा का मीट 500 रूपये, सुअर का मीट 240 , चिकन ब्रायलर ड्रेस्ड़ 200 , चिकन ब्रायलर जीवित 140 रूपये, मछली फ्राईड हडडी सहित 480 रूपये, मछली फ्राईड बोन लेस 600 रूपये तथा मछली अनफ्राईड 180 रूपये प्रतिकिलो ग्राम निर्धारित

नाहन, 08जुलाई : हिमाचल प्रदेश जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकथाम और आवश्यक वस्तुओं के मूल्यांकन और प्रदर्शन आदेश, 1977 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिला दण्डाधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने आज यहंा...
हिमाचल प्रदेश

बीएलओ घर-घर जाकर करेंगे फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का सत्यापन : 21 अगस्त तक चलेगा यह अभियान: जिला निर्वाचन अधिकारी

धर्मशाला, 2 अगस्त – कांगड़ा जिला में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटि रहित व अपडेट बनाए रखने के उद्देश्य से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में सत्यापन का कार्यक्रम आरम्भ...
Translate »
error: Content is protected !!