शिमला। डीआईजी मोहित चावला, सौम्या सांबशिवन, एसपी भगत ठाकुर दिवाकर शर्मा व वीरंद्र कालिया को गोल्डन डिस्क अवार्ड प्रदान किए गए। जबकि 137 को डीजी डिस्क अवार्ड मिला है।
कुल 142 को डीजी डिस्क अवार्ड सोमवार को प्रदान किए गए। इन सभी अधिकारियों को अपराध रोकने और उनकी बेहतर सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया है।
डीजी डिस्क पुरस्कार 2022 प्रदान किए गए हैं। वर्ष 2022 में उल्लेखलीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। इनमें एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी, डीआईजी विमल गुप्ता, एसपी भूपेंद्र नेगी, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री, एसपी कुल्लू रहे गुरदेव चंद, सेवानिवृत्ति डीआईजी मधुसूदन, एएसपी भूपेंद्र नेगी व अन्य शामिल हैं। सीआईडी के 22 अधिकारियों और जवानों जबकि पुलिस मुख्यालय से 18, प्रथ्रम बटालियन जुन्गा से 11 अधिकारियों जिनमें एसपी भगत ठाकुर को गोल्डल डिस्क प्रदान की है।
शिमला व मंडी जिला से सात-सात, कांगड़ा से पांच, सोलन से चार, पुलिस जिला बद्दी के तत्कालीन एसपी रहे वर्तमान में डीआईजी साबर क्राइम मोहित चावला सहित चार, चंबा, कुल्लू, किन्नौर,व बिलासपुर से चार-चार, सिरमौर, लाहुल स्पीति व हमीरपुर से दो-दो, ऊना व नूरपूर पुलिस जिला से एक-एक व अन्य बटालियनों के भी अधिकारियों व जवानों को अवॉर्ड प्रदान किए हैं।
साइबर ठगी को लेकर बेहतर कार्य के लिए साइबर इन्वेस्टिगेटर बैज
डीजीपी डिस्क समारोह के दौरान साइबर अपराध के खिलाफ बेहतर कार्य व उल्लेखनीय योगदान देने वाले अधिकारियों को विशेष सम्मान दिया गया। इन अधिकारियों को प्रतिष्ठित साइबर इंवेस्टिगेटर बैज से सम्मानित किया गया।