तलवाड़ा(राकेश शर्मा ) तलवाड़ा पुलिस ने दो अलग अलग मामलो में संलिप्त दो लोगों को काबू किया है ।सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह की अगुवाई में भेड़ा गांव को जाती सड़क पर की गई नाकाबंदी के दौरान शक होने पर एक पैदल आ रहे युवक को रोका तो वह पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस को शक हो गया। इस पर पुलिस पार्टी ने उस को भागते हुए पकड़ लिया गया तो उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 33 ग्राम नशीला पदार्थ वरामद किया गया। युवक ने अपना नाम मनजीत कुमार उर्फ मणी पुत्र हरदयाल सिंह निवासी सांडपूर नंबर 2 थाना तलवाड़ा
बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट 22 – 61 -85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है |
इसी तरह के एक मामले मे एएसआई सुखजिंदर सिंह की अगुवाई में शिवालिक ऐनकलेव के पास साड़पुर नंबर एक गांव को जाती सड़क पर की गई नाकाबंदी के दौरान शक होने पर एक स्विफ्ट कार(पीवी08सीयू 0845) पर सवार होकर आ रहे युवक को रोका तो वह पुलिस को देख उस ने कार भागने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस को शक हो गया। इस पर पुलिस पार्टी ने उस को कार की घेरा बन्दी कर रोक कर उसे पकड़ लिया गया।औ तो उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 110 ग्राम नशीला पदार्थ वरामद किया गया। युवक ने अपना नाम सोनू पुत्र अमरजीत सिंह निवासी गांव सरहाली थाना चब्बेवाल बताया।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट 22 – 61 -85 के तहत मामला दर्ज कर लिया है |