15 से 30 जून तक चलेगा सघन डायरिया नियंत्रण  पखवाड़ा : DC मुकेश रेपसवाल

by
5 साल  के 53708  बच्चों को घर पर वितरित  की जाएगीं जिंक की  गोलियां-ओआरएस के पैकेट
एएम नाथ। चंबा :   उपायुक्त  मुकेश रेपसवाल  की अध्यक्षता में सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा (आईडीसीएफ) के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर  उपायुक्त कार्यालय  के सभागार में  आज एक बैठक का आयोजन किया गया ।
उन्होंने बताया कि ज़िला में 15 से 30 जून तक सघन डायरिया नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत प्रथम चरण में 5  वर्ष तक की आयु के 53708  बच्चों को जिंक की  गोलियां तथा ओआरएस के पैकेट   वितरित किए जाएंगे ।
मुकेश रेपसवाल ने अभियान के  प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर  स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार की गई कार्य योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि विशेष कर शहरी  झोपड़-पट्टी बस्तियों,  बिना एएनएम वाले  स्वास्थ्य उप-केंद्रों,  प्रवासियों और  ज़िला के दूरराज  ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता रखी जाए ।
उन्होंने  अभियान के निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए  सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को  समन्वय आधारित कार्य व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को  भी निर्देशित किया ।
उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को  सभी जल स्रोतों की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित बनाया जाए  कि पेयजल आपूर्ति  पाइप लाइनों  में सीवरेज लाइन  की गंदगी मिश्रित ना हो ।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल महाजन ने अवगत किया कि अभियान के प्रथम चरण के अंतर्गत  ज़िला के सभी स्वास्थ्य उपखंडों में  जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट की समुचित मात्रा में उपलब्धता को सुनिश्चित कर दिया गया है।  साथ में उन्होंने यह भी  बताया  कि द्वितीय चरण के लिए जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट की उपलब्धता को लेकर आपूर्ति आदेश जारी कर दिए गए हैं ।
बैठक में कार्यवाही का संचालन करते हुए  ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.  जेएस भारद्वाज ने पखवाड़े  को लेकर तैयार की गई कार्य योजना की विस्तृत जानकारी   प्रदान की। उन्होंने बताया कि आशा कर्मी घर-घर जाकर जिंक की गोलियां और ओआरएस के पैकेट  वितरित करेंगीं।
आशा कर्मी जिंक की गोलियां लेने  तथा
ओआरएस का घोल बनाने की सही विधि के बारे में जानकारी प्रदान   करने के साथ लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता और साफ-सफाई  के महत्व पर भी जागरूक करेंगीं।
बैठक में उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण डॉ. जयवंती ठाकुर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानचंद, अधिशासी अभियंता जल शक्ति जितेंद्र शर्मा, प्रभारी ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान  डॉ. कविता बिजलवान, सुप्रिटेंडेंट आईसीडीएस अमर सिंह वर्मा, ज़िला मिशन समन्वयक मनोहर नाथ आदि उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

2 लोगों को दड़ा सट्टा लगाते पकड़ा : दड़ा सट्‌टा की पर्चियां और 4070 रुपए बरामद

ऊना : ऊना में अलग-अलग जगहों से 2 लोगों को दड़ा सट्टा लगाते पकड़ा है। दोनों के पास से पुलिस ने दड़ा सट्‌टा की पर्चियां और 4070 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस ने पंजाब...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मैं चाहती हूं कि गांव से मेरी एक बहन निकले जो मेरे रेसलिंग के सारे रिकॉर्ड को तोड़े : ओलिंपिक मेडल का घाव बहुत गहरा, उबरने में समय लगेगा – विनेश फोगाट

नई दिल्ली : कुश्ती के फाइनल मैच से पहले अयोग्य घोषित होने वाली स्टार पहलवान विनेश फोगाट शनिवार की सुबह भारत लौट चुकी हैं। उनके स्वागत में हजारों की संख्या में फैंस दिल्ली एयरपोर्ट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिशन में 134 कलाकारों ने लिया हिस्सा

एएम नाथ। चम्बा : जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला -2025 के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों के चयन हेतू आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल देव भूमि, इसी कारण भाजपा का आपरेशन लोट्स फेल हुआ : हर्षवर्धन चौहान

एएम नाथ। नालागढ़ :उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमचाल देवी-देवताओं की भूमि है और यही कारण है कि भाजपा का लोट्स आपरेशन फेल हुआ है। भारत में आज तक जितने भी आपरेशन...
Translate »
error: Content is protected !!