15 हजार रुपए के लिए हत्या – हिमाचल के टैक्सी चालक की हत्या कर शव को नहर में फेंकां : पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

by

एएम नाथ। बिलासपुर /कीरतपुर/ शिमला : शिमला से अगवा किए गए टैक्सी चालक हरिकृष्ण की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पंजाब के दो युवकों ने मात्र 15 हजार रुपए के लिए टैक्सी चालक की हत्या कर पंजाब के कीरतपुर में शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने पंजाब के मलेरकोटला और मुल्लांपुर से दोनों आरोपियों जसकरन जोत (20) और गुरमीत सिंह (27) को गिरफ्तार कर लिया है। हिमाचल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को कीरतपुर साहिब से सटी एसवाईएल नहर की पटरी से हिमाचल पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर वारदात से संबंधित साक्ष्य बरामद किए हैं।

इसी बीच पंजाब के कीरतपुर में हिमाचल के एक टैक्सी चालक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। हिमाचल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को कीरतपुर साहिब से सटी एसवाईएल नहर की पटरी से हिमाचल पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर वारदात से संबंधित साक्ष्य बरामद किए हैं।

मामले की जांच कर रहे डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सोलन के रामशहर निवासी टैक्सी चालक हरि कृष्ण के लापता होने की सूचना मिली थी। मामले की जांच की गई तो पता चला कि कीरतपुर के पास उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है। जांच के दौरान लुधियाना से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने टैक्सी चालक हरि कृष्ण की हत्या कर शव नहर में फेंका था। हालांकि अभी तक चालक का शव नहीं मिला है।

टैक्सी चालक हरि कृष्ण के बेटे देसराज ने पुलिस को बताया कि उसके पिता हरि कृष्ण विक्ट्री टनल के पास टूर एंड ट्रैवल कंपनी में काम करते हैं। 24 जून को दो लोगों ने शिमला से मनाली के लिए उनकी टैक्सी बुक की। हरि कृष्ण 24 जून को आरोपियों को लेकर मनाली के लिए निकले, जहां से वे 25 जून को वापस आए और शाम को घर लौटने की बात कही थी। पिता हरि कृष्ण ने उसे आखिरी बार बताया था कि वह बरमाणा पहुंच गए हैं और सवारियों को छोड़कर गांव आ जाएंगे, लेकिन कुछ समय बाद पिता का फोन बंद हो गया।

बेटे ने खुद की पिता की तलाश :  देसराज ने बताया कि उन्होंने खुद पिता की तलाश में कई पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिनमें उसे अपने पिता की टैक्सी दिखी। उसके पिता की टैक्सी को कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा था। पिछली सीट पर एक व्यक्ति लेटा हुआ दिखा था। जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पता चला कि टैक्सी बुक करने वाले युवकों ने ही हरि कृष्ण की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपियों के पास मिली टैक्सी, लगे थे खून के दाग :  जांच के बाद लुधियाना के गांव गुरम निवासी जसकरनजोत सिंह व गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से टैक्सी भी बरामद की गई, जिस पर खून के धब्बे लगे हुए थे। पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने ही बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के समीप हरि कृष्ण की हत्या करके शव को कीरतपुर साहिब के समीप नहर में फेंक दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर रविवार को टैक्सी में रखे कपड़े व अन्य पुख्ता सबूत बरामद कर लिए गए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एसएसटी को अलर्ट रहने के व्यय पर्यवेक्षक आनंद कुमार ने दिए निर्देश

हमीरपुर 02 जुलाई। विधानसभा क्षेत्र 38-हमीरपुर के उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करने तथा उपचुनाव में धनबल के प्रयोग या अन्य संदिग्ध गतिविधियों को रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने नाचन विधानसभा क्षेत्र में किए विभिन्न विकासात्मक कार्यों के शिलान्यास

एएम नाथ। मण्डी, 19 फरवरी :    सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने नाचन विधानसभा क्षेत्र में 10 लाख रुपए की लागत से बनने वाले विद्युत विभाग के भवन विद्युत अनुभाग जयदेवी...
article-image
पंजाब

India Asserts Its Stance Against

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 14 : Senior Journalist and Educationist Sanjiv Kumar Shares His Views on the Prime Minister’s Address In a powerful address to the nation, Prime Minister Narendra Modi reaffirmed India’s unwavering resolve against...
Translate »
error: Content is protected !!