15 हजार रुपए के लिए हत्या – हिमाचल के टैक्सी चालक की हत्या कर शव को नहर में फेंकां : पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

by

एएम नाथ। बिलासपुर /कीरतपुर/ शिमला : शिमला से अगवा किए गए टैक्सी चालक हरिकृष्ण की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पंजाब के दो युवकों ने मात्र 15 हजार रुपए के लिए टैक्सी चालक की हत्या कर पंजाब के कीरतपुर में शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने पंजाब के मलेरकोटला और मुल्लांपुर से दोनों आरोपियों जसकरन जोत (20) और गुरमीत सिंह (27) को गिरफ्तार कर लिया है। हिमाचल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को कीरतपुर साहिब से सटी एसवाईएल नहर की पटरी से हिमाचल पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर वारदात से संबंधित साक्ष्य बरामद किए हैं।

इसी बीच पंजाब के कीरतपुर में हिमाचल के एक टैक्सी चालक की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। हिमाचल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को कीरतपुर साहिब से सटी एसवाईएल नहर की पटरी से हिमाचल पुलिस ने लुधियाना से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर वारदात से संबंधित साक्ष्य बरामद किए हैं।

मामले की जांच कर रहे डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के सोलन के रामशहर निवासी टैक्सी चालक हरि कृष्ण के लापता होने की सूचना मिली थी। मामले की जांच की गई तो पता चला कि कीरतपुर के पास उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया है। जांच के दौरान लुधियाना से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने टैक्सी चालक हरि कृष्ण की हत्या कर शव नहर में फेंका था। हालांकि अभी तक चालक का शव नहीं मिला है।

टैक्सी चालक हरि कृष्ण के बेटे देसराज ने पुलिस को बताया कि उसके पिता हरि कृष्ण विक्ट्री टनल के पास टूर एंड ट्रैवल कंपनी में काम करते हैं। 24 जून को दो लोगों ने शिमला से मनाली के लिए उनकी टैक्सी बुक की। हरि कृष्ण 24 जून को आरोपियों को लेकर मनाली के लिए निकले, जहां से वे 25 जून को वापस आए और शाम को घर लौटने की बात कही थी। पिता हरि कृष्ण ने उसे आखिरी बार बताया था कि वह बरमाणा पहुंच गए हैं और सवारियों को छोड़कर गांव आ जाएंगे, लेकिन कुछ समय बाद पिता का फोन बंद हो गया।

बेटे ने खुद की पिता की तलाश :  देसराज ने बताया कि उन्होंने खुद पिता की तलाश में कई पेट्रोल पंपों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिनमें उसे अपने पिता की टैक्सी दिखी। उसके पिता की टैक्सी को कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा था। पिछली सीट पर एक व्यक्ति लेटा हुआ दिखा था। जब मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पता चला कि टैक्सी बुक करने वाले युवकों ने ही हरि कृष्ण की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है।

आरोपियों के पास मिली टैक्सी, लगे थे खून के दाग :  जांच के बाद लुधियाना के गांव गुरम निवासी जसकरनजोत सिंह व गुरमीत सिंह को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से टैक्सी भी बरामद की गई, जिस पर खून के धब्बे लगे हुए थे। पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने ही बिलासपुर हिमाचल प्रदेश के समीप हरि कृष्ण की हत्या करके शव को कीरतपुर साहिब के समीप नहर में फेंक दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर रविवार को टैक्सी में रखे कपड़े व अन्य पुख्ता सबूत बरामद कर लिए गए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भारतीय टीम द्वारा चौथी बार एशिया कप जीतने से देश का नाम स्वर्ण अक्षरों में अंकित हुआ : प्रो. बडूंगर

पटियाला, 8 सितंबर : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रोफ़ेसर कृपाल सिंह बडूंगर ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम द्वारा चौथी बार एशियाई कप जीतने पर पूरी भारतीय टीम को बधाई दी और...
पंजाब

जहरीला पदार्थ निगलने से एक व्यक्ति की मौत

गढ़शंकर : 25 जून : गढ़शंकर पुलिस ने एक व्यक्ति द्वारा जहरीला पदार्थ निगलने से मौत होने के संबंध में रपट दर्ज की है। पुलिस को दिए बयान में सोनिका पुत्री संतू निवासी महहला...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

रूस के महिला- पुरुष गिरफ्तार, बिना वीजा रह रहे थे मैक्लोडगंज में : मैक्लोडगंज थाना में विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज

एएम नाथ। मैक्लोडगंज :  हिमाचल प्रदेश के मैक्लोडगंज में बगैर वीजा रह रहे रूस के महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया गया है। यूलिया जुलानोवा वीजा खत्म होने के बावजूद करीब नौ साल से भारत...
article-image
पंजाब

Dr. Monika Becomes First Professor

Hoshiarpur / Daljeet Ajnoha/May 16 :  Dr. Monika has achieved a remarkable milestone by becoming the first professor of the Law Department at Panjab University Regional Centre, Hoshiarpur. With an impressive academic portfolio, Dr....
Translate »
error: Content is protected !!