गढ़शंकर: गढ़शंकर पुलिस ने गशत दौरान एक व्यक्ति को 153 ग्राम हैरोईन समेत काबू किया है। प्राप्त जानकतारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी व सीआईए स्टाफ नंगल रोड पर गशत पर थी तो गांव पाहलेवाल मोड़ पर थी तो एक व्यक्ति को पाहलेवाल की ओर से आ रहे को रोक कर उसकी तालाछी ली तो उससे 153 ग्राम हैरोईन पकड़ी गई। आरोपी की पहचान लखविंदर सिंह निवासी घागों रोड़ांवाली के तौर पर हुई। गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एनड़ीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज करके आगे की कारवाई शुरू कर दी है।
153 ग्राम हैरोईन समेत एक व्यक्ति काबू
Feb 17, 2022