रोहित जसवाल। बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अंतर्गत आज जिला बिलासपुर में 16 बच्चों को शैक्षिक और मनोरंजक दौरे पर भेजा गया। तकनीकी शिक्षा, नगर नियोजन, आवास, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने इन बच्चों के समूह को भगेड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
योजना के तहत निराश्रित बच्चों को अमृतसर और जालंधर की दो दिवसीय विजिट पर ले जाया जाएगा। इस दौरान बच्चे वाघा बॉर्डर, हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) और जलियांवाला बाग जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों पर जाकर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं और देश की गौरवशाली संस्कृति से परिचित होंगे। इसके अतिरिक्त, बच्चों को कपूरथला स्थित ए.के. गुजराल साइंस सिटी का भी दौरा कराया जाएगा, जहां वे विज्ञान और आधुनिक तकनीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना न केवल अनाथ और निराश्रित बच्चों को शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि उनके आत्मनिर्भर भविष्य की नींव भी रखती है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है, जिसने अनाथ बच्चों के कल्याण के लिए विशेष कानून बनाया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के 6,000 अनाथ बच्चों को ‘राज्य के बच्चे’ के रूप में गोद लिया गया है। सरकार इन बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यकताओं का पूरा ध्यान रख रही है।
मंत्री ने आगे बताया कि योजना के तहत बच्चों को वित्तीय सहायता, उच्च शिक्षा का खर्च, और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 27 वर्ष की आयु तक उन्हें मासिक जेब खर्च दिया जाएगा, जबकि छात्रावास सुविधा न होने पर उन्हें पीजी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, सरकार स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग और घर बनाने व विवाह के लिए भी मदद प्रदान कर रही है।
राजेश धर्माणी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके मानसिक और शैक्षिक विकास में सहायक होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इन बच्चों को समाज में समान अवसर प्रदान करने और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। हिमाचल प्रदेश सरकार की यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता विभाग की ओर से #जिला_कार्यक्रम_अधिकारी_हरीश_मिश्रा उपस्थित रहे