ऊना : पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के चुनावों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधीश ऊना, राघव शर्मा ने आदेश जारी कर मतदान के दिन 17, 19 व 21 जनवरी को संबंधित पंचायतों के क्षेत्राधिकार में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। डीसी ने बताया कि मतदान वाले दिन संबंधित पंचायतों के क्षेत्राधिकार में पड़ते सभी सरकारी कार्यालय, निगम, बोर्ड, शैक्षणिक संस्थान और औद्योगिक संस्थान बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि दैनिक भोगी कर्मचारियों के लिए वैतनिक अवकाश रहेगा। आदेशों में यह भी स्पष्ट किया है कि जो कर्मचारी प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर तैनात हैं, उन्हें अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश देय होगा। इसके लिए कर्मचारी को संबंधित पीठासीन अधिकारी से प्रमाण पत्र लाना होगा कि कर्मचारी ने वास्तव में मतदान किया है।
17, 19 व 21 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित
Jan 13, 2021