एएम नाथ। चम्बा : प्रवेशद्वार तुनुहट्टी में पुलिस ने निगम की बस में सवार एक व्यक्ति से 176 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर थाना चुवाड़ी में उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार को पुलिस चैक पोस्ट तुनुहट्टी में शाम के समय रोजमर्रा की तरह पुलिस दल चैक पोस्ट प्रभारी राकेश कुमार की अगुवाई में आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहा था। इसी दौरान करीब सवा 4 बजे चम्बा से पठानकोट जा रही निगम की बस को जांच के लिए रोका गया।
पुलिस दल ने जब बस में रखे गए सामान और उसमें बैठे यात्रियों की गहनता से जांच की तो बस में सवार एक व्यक्ति जांच के दौरान थोड़ा घबराने लगा। व्यक्ति को घबराया देख पुलिस ने जब उक्त उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 176 ग्राम चरस बरामद हई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नसीम खान पुत्र नूर मोहम्मद (35) निवासी सरदोरा डाकघर भंजराडू तहसील चुराह जिला चम्बा बताया। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी डल्हौजी हेमंत ठाकुर ने की है।