शिमला: हिमाचल में मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रदेशवासियों और सैलानियों से सावधानी बरतने की अपील की है। इस दौरान उफनते हुए नदी-नालों, लैंडस्लाइड संभावित क्षेत्रों, जलभराव वाले स्थानों पर नहीं जाने और गैर जरूरी यात्राएं टालने की सलाह दी है। बाढ़ और भारी बारिश ने राज्य में राजमार्गों और कई अन्य कनेक्टिविटी को नष्ट कर दिया है। पहाड़ी राज्य की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए, भारतीय वायु सेना ने न केवल बचाव अभियान शुरू किया है, बल्कि वहां फंसे लोगों को राहत और जरूरी सामान भी प्रदान कर रही है। राज्य सरकार के अनुसार, 60 हजार से ज्यादा टूरिस्टों को निकाला जा चुका है और इस समय राज्य में 790 सड़कें बंद हैं।
18 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट, 790 सड़कें बंद : प्रदेशवासियों और सैलानियों से सावधानी बरतने की अपील
Jul 16, 2023