चम्बा चौगान में चल रही राजकुमार बृजेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रूप में होंगे शामिल
एएम नाथ। चम्बा : लोक निर्माण विभाग व शैहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 18 और 19 नवंबर को चम्बा प्रवास पर रहेंगे। विभागीय प्रवकत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक निर्माण विभाग मंत्री 18 नवंबर को सांय 7 बजे डलहौज़ी पहुंचेंगे और उनका रात्रि ठहराव परिधि गृह डलहौज़ी में रहेगा। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को विक्रमादित्य सिंह प्रातः 10 बजे डलहौज़ी मास्टर प्लान पुस्तक का विमोचन करने के पश्चात विधानसभा क्षेत्र डलहौज़ी के अंतर्गत 11:30 बजे चकरा से शेरपुर को जोड़ने वाले सड़क सम्पर्क मार्ग की आधारशीला रखेंगे।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री बाद दोपहर 2 बजे चम्बा पहुंचेंगे तथा विधानसभा क्षेत्र चम्बा के तहत चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का स्थानीय निरिक्षण करेंगे।
सांय 4 बजे विक्रमादित्य सिंह चम्बा के ऐतिहासिक चौगान में चल रही बीसवीं राजकुमार बृजेन्द्र सिंह मेमोरियल क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समाहरोह में बतौर मुख्यातिथि के रूप में शामिल रहेंगे व सांय 5:30 बजे हमीरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
