जालंधर। पिछले लंबे समय से विदेश भेजने के नाम पर ट्रेवल एजेंटों की ओर से लोगों से मारी जा रही लाखों की ठगी के खिलाफ डीसीपी हेड क्वार्टर वत्सला गुप्ता की सुपरविजन में जांच कर रही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को 18 ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर जालंधर कमिश्नरेट के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि लोग किसी भी कीमत पर विदेश जाना चाहते हैं और इसी कारण ठग ट्रेवल एजेंटों का शिकार हो जाते हैं। जिन ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, उनके नाम सार्वजनिक किए जाएंगे, लेकिन गिरफ्तारी के बाद। नहीं तो आरोपियों को पता लग गया तो वह फरार हो जाएंगे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पिछले लंबे समय से ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थीं। विदेश भेजने के नाम पर इन 18 ट्रेवल एजेंटों ने लोगों से लाखों रुपये की ठगी मारी है और कहीं का कहकर दूसरी जगह भेज दिया गया। पुलिस कमिश्नर के अनुसार ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ शिकायतों की लंबी फेहरिस्त है और जल्दी ही कई नामी ट्रेवल एजेंटों पर भी गाज गिरने वाली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इन 18 ट्रेवल एजेंटों में 2-3 नामी एजेंट हैं जो लोगों को धोखा देकर करोड़ों रुपये हड़प चुके हैं।
18 ट्रेवल एजेंटों के खिलाफ साक्ष्य मिलने पर मामले दर्ज
Sep 28, 2022