चुराह विधानसभा क्षेत्र के भंजराडू में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ का हुआ आयोजन
115 लोगों की स्वास्थ्य जांच तथा, 14 अपंगता प्रमाण पत्र जारी
एएम नाथ। चंबा,(तीसा) 23 जनवरी : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा है कि ‘मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू’ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन के नए सूत्रपात से जनकल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों एवं योजनाओं से समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक लाभ पहुंचाना सुनिश्चित बनाया है ।
वे आज चुराह विधानसभा क्षेत्र के तहत भंजराडू में ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे ।
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ.हंसराज भी विशेष रूप से मौजूद रहे ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने अपने संबोधन में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनसाधारण तक सुनिश्चित बनाने का भरोसा देते हुए कहा कि ‘सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम’ लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर शुरू किया गया है और यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा ।
साथ में उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार लोगों की अपेक्षा और आशाओं के अनुरूप जन कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है। लोगों द्वारा रखी गई समस्याओं का निश्चित समयावधि में निराकरण सुनिश्चित बनाया जाएगा ।
विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों से सीधा संवाद करते हुए समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर ही समाधान किया गया।
कार्यक्रम में लोगों द्वारा 127 मांगे और शिकायतें 54 प्रस्तुत की ।
इस दौरान राजस्व विभाग द्वारा मौके पर 18 भूमि के इंतकाल दर्ज किये तथा 41 प्रमाण पत्र जारी करने के साथ 6 एफिडेविट
भी अनुप्रमाणित किये।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया इसमें 41 लोगों की स्वास्थ्य जांच व विभिन्न प्रकार के नि:शुल्क टेस्ट कर दवाइयों का वितरण तथा 14 लोगों को अपंगता प्रमाण पत्र भी जारी किए।
आयुष विभाग द्वारा 74 लोगों की स्वास्थ्य जांच करने के साथ दवाइयां भी वितरित की गई।
इस दौरान 5 लोगों के आधार कार्ड बनाये गए तथा 75 लोगों के आधार कार्ड को अपडेट किया गया और 3 नए पैन कार्ड बनाए गए ।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान श्रीनिवास रामानुजन डिजिटल योजना के तहत 88 मेधावी विद्यार्थियों को टैब भी वितरित किए।
कार्यक्रम में लोगों की जानकारी एवं जागरूकता के लिए विभिन्न विभागीय योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी स्टॉल लगाए गए । प्रदर्शनियों के माध्यम से लोगों ने विभिन्न विभागों के विकासात्मक व जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी भी हासिल की l
निर्वाचन विभाग द्वारा इस दौरान ईवीएम के माध्यम से मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
विधानसभा अध्यक्ष को कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस नेता यशवंत सिंह खन्ना सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने शॉल टोपी एवं चंबा थाल भेंट कर सम्मानित किया ।
उपायुक्त अपूर्व देवगन ने धन्यवाद प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आई मांगों को लेकर उचित विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित बनाई जाएगी।
पूर्व विधायक सुरेंद्र भारद्वाज, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, एसडीएम तीसा जोगिंदर पटियाल, विभिन्न विभागों के ज़िला अधिकारियों सहित पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इस अवसर पर उपस्थित रहे ।