19 को हरोली आएंगे सीएम, 75.80 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगातः प्रो. राम कुमार

by

ऊना 17 नवंबर: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 19 नवंबर को अपने एक दिवसीय जिला ऊना प्रवास के दौरान हरोली विस क्षेत्र का दौरा करेंगे तथा 75.80 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस संबंध में हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 नवंबर को 42.08 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित 71 विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जबकि 33.72 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली 8 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
प्रो. राम कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे हरोली विस क्षेत्र के अंतर्गत पूबोवाल में 2.27 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाली आईटीआई वर्कशॉप, 87.14 लाख रूपये की लागत से पूबोवाल में बनने वाले हेलीपैड सहित टाहलीवाल व बाथड़ी रोड के सुधारीकरण कार्यों की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि सीएम 1.07 करोड़ की लागत से निर्मित उप तहसील दुलैहड़, 2.82 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित रावमापा पालकवाह के 14 क्लास रूम व 11.52 करोड़ रूपये की राशि से निर्मित राजकीय डिग्री कॉलेज भवन खड्ड का लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने बताया कि जय राम ठाकुर 1.10 करोड़ रूपये की राशि से रावमापा बढेड़ा में बनने वाले मिनी स्टेडियम, 90 लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले ईसपुर लबाना माजरा सम्पर्क रोड़, 60 लाख रूपये की राशि से पंजावर-बाथड़ी सम्पर्क रोड़ व 17.32 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाले टाहलीवाल सामुदायिक सुविधा केंद्र का शिलान्यास करेंगे।
प्रो. राम कुमार बताया कि मुख्यमंत्री जल शक्ति विभाग के पुराने टयूबवैलों का नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण भी करेंगे। यह टयूबैवल पंजावर, दौलतपुर, ईसपुर, नंगनोली, पंडोगा, खड्ड, भदसाली, उठाऊ सिंचाई योजना, सलोह में 44.25-44.25 की लाख रूपये की राशि से बने हैं, जबकि 40.78 लाख रूपये की राशि से बाथड़ी, 74.07 लाख रूपये की राशि से बटकलां, 32.75 लाख रूपये की राशि से नंगल कलां में टयूबवैल, 61.28-61.28 लाख रूपये की राशि से निर्मित धर्मपुर, भदौड़ी व ईसपुर टयूबवैल, 48.47 लाख रूपये की राशि से भदौड़ी में टयूबवैल, 51.25 की राशि से बढे़ड़ा टयूबवैल, 68.84 लाख रूपये की लागत से पंजावर टयूबवैल आदि कार्यों का लोकार्पण करेंगे।
उन्होंने कहा कि सीएम उठाऊ सिंचाई योजना पंडोगा, ईसपुर, पंजावर, पंडोगा, पंडोगा बासी, ईसपुर जोल व पंडोगा ग्रां में 74.27-74.27 लाख रूपये की लागत से निर्मित ट्यूबवैल का लोकार्पण करेंगे। इसके अतिरिक्त 76.35 लाख रूपये की लागत से निर्मित मालूवाल उठाऊ सिंचाई योजना, 97.05 लाख रूपये से जननी उठाऊ सिंचाई योजना, 74.44 लाख रूपये से हरोली उठाऊ सिंचाई योजना, 73.79 लाख रूपये की राशि से पोलियां उठाऊ सिंचाई योजना, 77.46 लाख रूपये की लागत से गोंदपुर उठाऊ सिंचाई योजना, 62.32 लाख रूपये से ढिलवां उठाऊ सिंचाई योजना, 76.52 लाख रूपये की राशि से बाथू उठाऊ सिंचाई योजना, 57.84 लाख रूपये की लागत से बालीवाल और पंजावर उठाऊ सिंचाई योजना कार्यों का उद्धघाटन करेंगे।
प्रो. राम कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर 86.48 लाख रूपये की राशि से कुठारबीत टयूबवैल, 81.55 लाख रूपये की लागत से बिलना टयूबवैल, 92.58 की राशि से क्षेत्रां टयूबवैल, 82.68 लाख रूपये की राशि से पूबोवाल टयूबवैल, 55.49 लाख रूपये की राशि से नंगल कलां टयूबवैल, 72.63 लाख रूपये की लागत से नगनोली, पंडोगा व बढ़ेड़ा उठाऊ सिंचाई योजना, 62.44 लाख रूपये की लागत से नंगल खुर्द वाटर सप्लाई स्कीम के सुधारीकरण तथा 74.69 लाख रूपये की राशि से बिलना, दुलैहड़, लोअर बढे़ड़ा, सलोह, कांगड़, बाथू, अप्पर हरोली व ईसपुर में निर्मित टयूबवैलों का लोकार्पण करेंगे।
प्रो. राम कुमार ने बताया कि सीएम जय राम ठाकुर 3.44 करोड़ रूपये की राशि से डूगे, लूथरे, दिलवां व चंदपुर के लिए अलग आपूर्ति योजना तथा 22.53 करोड़ रूपये की राशि से पूबोवाल, रोड़ा, बालीवाल, हरोली व नंगनोली में जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण के कार्य की आधारशिला रखेंगे। उद्घाटन व शिलान्यास के उपरांत मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर पूबोवाल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

वर्ष-2022 में जिला को द्वितीय स्थान के लिए अधिकारियों को दी बधाई : सर्विस डिलीवरी में हो तत्परता और गुणवत्ता: हेमराज बैरवा

हमीरपुर 13 अक्तूबर। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकार की ओर से प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाएं आम जनता तक तत्परता के साथ पहुंचनी चाहिए और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रिड़कमार में आयूषमान आरोग्य शिविर में बतौर मुख्यातिथि पहुंचे केवल पठानिया – दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता

एएम नाथ। धर्मशाला, 21 अक्तूबर। प्रदेश के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। इसी के चलते स्वास्थ्य विभाग गांव देहात...
article-image
हिमाचल प्रदेश

परवाणु नेशनल हाइवे-5 पर बड़ा हादसा, डिवाइडर तोड़ दूसरी लेन में घुसा ट्रक, कार को मारी टक्कर, दो की मौत 

एएम नाथ। सोलन :  प्रदेश के प्रवेश द्वारा परवाणु-कालका-शिमला नेशनल हाइवे-5 पर रविवार देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सड़कों की मरम्मत के लिए 23 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत , सेब उत्पादक क्षेत्रों में सड़क बहाली को दी जाएगी प्राथमिकता: मुख्यमंत्री

शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां लोक निर्माण विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और भू-स्खलन के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों की...
Translate »
error: Content is protected !!