एएम नाथ। शिमला : सरकार ने सोमवार को दो आईपीएस और 4 एचपीएस अधिकारियों के तबादला आदेश जारी किए गए हैं। सरकार ने डीआईजी क्राइम साइबर क्राइम (सीआईडी) शिमला मोहित चावला को प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी) डरोह कांगड़ा लगाया है।
मोहित चावला की तैनाती के बाद डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी सौम्या साबशिवम प्रिंसिपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के अतिरिक्त कार्यभार से भारमुक्त हो जाएंगी। इसे लेकर मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं।
सरकार द्वारा हाल में प्रमोट किए गए साल 2011 बैच के आईपीएस एवं डीआईजी ओमापति जम्वाल को डीआईजी पुलिस मुख्यालय (वेलफेयर एंड एडमिनिस्ट्रेशन) शिमला लगाया है। आईपीएस एवं एसपी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, कॉलेज डरोह कांगड़ा अरविंद चौधरी के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
हिमाचल पुलिस सेवा (एचपीएस) एवं एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय शिमला नरेश कुमार को एसपी विजिलेंस साउथ रेंज शिमला लगाया है। एसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय वीरेंद्र कालिया को एसपी लीव रिजर्व स्टेट विजिलेंस एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला लगाया है। तैनाती का इंतजार कर रहे रमन शर्मा को एसपी (इन्टेलिजेंस एंड सिक्योरिटी) धर्मशाला में डीआईजी की पोस्ट के अगेंस्ट तैनाती दी है। साल 2012 बैच के HPS एवं तैनाती का इंतजार कर रहे खजाना राम को डीएसपी 4-आईआरबीएन बटालियन जंगलबैरी हमीरपुर लगागा है।