गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस की बीनेवाल चौकी के गांव बारापुर में एक बाइक पर सवार दो युवकों से 380 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट के अनुसार एसएसपी होशियारपुर की हिदायत व डीएसपी गढ़शंकर की अगुवाई में थाना गढ़शंकर एसएचओ करनैल सिंह के आदेश पर बीनेवाल चौकी के एएसआई कुलविंदर सिंह ने पेट्रोलिंग के दौरान बारापुर गांव के पास बाइक नंबर पब 32जे4307 पर सवार दो युवकों को रोककर तलाशी ली गई तो एक युवक जिसका नाम अमनदीप सिंह पुत्र बलकार सिंह निवासी सलारिया थाना मुकेरिया हाल निवासी चक्क रोन्ता से 170 ग्राम व हरविंदर सिंह पुत्र निरमलसिंह निवासी बारापुर थाना गढ़शंकर से 210 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। एसएचओ गढ़शंकर ने बताया कि पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही हैं कि वह नशीला पदार्थ कहाँ से खरीदते थे और किसे बिक्री करते थे।