गढ़शंकर : गत रात गर्लज कॉलेज मानसोवाल के पास 2 मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर में एक पूर्व सरपंच सहित तीन लोग घायल हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक सभी घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी: मुताविक आदर्श नगर (हैबोवाल) के पूर्व सरपंच यादविंदर सिंह (48) अड्डा झुंगी से हैबोवाल घर जा रहे थे। जब वह गर्लज कॉलेज के पास पहुंचे तो सामने से आ रही मोटरसाइकिल से सीधी टक्कर हो गई।
मोटरसाइकिल पर 2 युवक सवार थे, जिनमें निखिल पुत्र तेलू राम गांव मलकोवाल और विनोद कुमार पुत्र जोगिंदर पाल गांव भवानीपुर थे। तीनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यादविंदर सिंह और निखल का इलाज नवांशहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि विनोद कुमार को पहले नवांशहर के आईवी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे डीएमसी लुधियाना रेफर कर दिया गया है। दोनों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
2 मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर : पूर्व सरपंच समेत तीन घायल
Nov 05, 2023