2 क्विंटल चूरापोस्त के साथ तस्कर गिरफ्तार : समराला पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से पंजाब तक नशे की सप्लाई चेन को तोड़ा

by

मराला :   पुलिस और सीआईए स्टाफ खन्ना ने एक संयुक्त अभियान में हिमाचल प्रदेश से पंजाब तक नशीली दवाओं की सप्लाई चेन को तोड़ने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। माछीवाड़ा-समराला रोड पर गांव उरना के पास एक सेब से भरी जीप की तलाशी के दौरान 2 क्विंटल चूरापोस्त बरामद किया गया, जिसे सेब की टोकरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था।

तस्कर मोहम्मद अली, निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने बताया कि खन्ना एसएसपी अश्वनी गोट्याल के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। जीप की तलाशी में 10 बोरियों में कुल 1 क्विंटल 99 किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। मोहम्मद अली, जो ड्रग्स लेकर हिमाचल प्रदेश से पंजाब में सप्लाई कर रहा था, के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे आगे की पूछताछ जारी है ताकि पता लगाया जा सके कि यह नशीली दवा पंजाब में कहां सप्लाई की जानी थी।
इस मामले में डीएसपी तरलोचन सिंह ने कहा, “यह बड़ी सफलता समराला पुलिस के नशा विरोधी अभियान के तहत आई है, जिससे हिमाचल प्रदेश से पंजाब तक नशे की सप्लाई चेन को तोड़ा गया है।”
तस्करी के इस अनोखे तरीके का भी खुलासा हुआ है कि ड्रग तस्कर ने सड़े हुए सेबों को सस्ते दाम पर खरीदा और उनके नीचे नशीली दवाएं छिपाकर रखी थीं। यह तस्कर अपनी मंजिल तक पहुंचने से पहले इन सेबों को फेंकने की योजना बना रहा था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उसकी योजना विफल हो गई।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

स्टेडियम निर्माण के लिए 25 लाख रुपए की पहली किश्त देने की घोषणा : मेले और त्यौहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और परम्पराओं के प्रतीक: कृषि मंत्री चंद्र कुमार

कृषि मंत्री ने चार दिवसीय बाबा क्यालू जी महाराज महादंगल में की बतौर मुख्यातिथि शिरकत। नूरपुर 06 जून : कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार ने कहा कि प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर...
article-image
पंजाब

6 मरीजों की हुई थी मौत पीजीआई में, प्रोपोफोल इंजेक्शन से

चंडीगढ़। हिमाचल प्रदेश की एक फर्म द्वारा बनाए गए प्रोपोफोल इंजेक्शन से चंडीगढ़ पीजीआई में 5 नहीं बल्कि 6 मरीजों की मौत हुई थी। बता दें कि इसी वर्ष अगस्त के महीने में पीजीआई...
article-image
पंजाब

सेवामुक्त प्रिं. वीना चोपड़ा ने नारू नंगल स्कूल की 140 छात्राओं को वितरित किए बूट

होशियारपुर  । शिक्षा विभाग से बतौर मुख्याध्यापिका सेवामुक्त हो चुकी वीना चोपड़ा की तरफ से सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल नारू नंगल की 9वीं से 12वीं कक्षा की 140 विद्यार्थियों को बूट वितरित किए...
Translate »
error: Content is protected !!