होशियारपुर। सीआईए स्टाफ को दूसरी बड़ी कामजाबी मिली जब उन्होंने दो और नशा तस्करों काबू कर उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की । सीआईए स्टाफ के इंचार्ज शिव कुमार ने बताया के एएसआई बूटा सिंह की अगवाई में उनकी टीम एक टीम गश्त पर थी । इस दौरान जब वह भंगी चो के पास पहुची तो उन्होंने झाड़ियों में छिप कर बैठे दो लोगो को देखा जिनकी पहचान कुलविंदर उर्फ़ मोगली और दविंदर सिंह उर्फ़ निक्का के रूप में हुई । इस दौरान शक के आधार पर दोनों को काबू कर जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 10-10 ग्राम कुल 20 ग्राम हेरोइन बरामद हुई जिसके चलते उनके खिलाफ 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली क़ानूनी कार्रवाई जारी रखी गई है । पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ पहले किसी और थाने में कोई भी मामला दर्ज नहीं है ।