20 दिसंबर तक करें धर्मशाला मैराथन के लिए पंजीकरण : फुल मैराथन विजेता को एक लाख का इनाम और पोडियम पर जगह

by
एएम नाथ। धर्मशाला : एथलेटिक मैदान, धर्मशाला से 25 दिसंबर को आयोजित होने वाली धर्मशाला मैराथन ऑनलाइन पंजीकरण 20 दिसंबर तक किया जा सकता है। यह जानकारी नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल ने आज यहां देते हुए कहा कि यह आयोजन खेल, स्वास्थ्य, फिटनेस और खेल-पर्यटन को नई दिशा देने के उद्देश्य से आयोजित यह मैराथन क्षेत्र में एक बड़ा खेल आयोजन बनने जा रही है।
आयुक्त ने कहा कि इस मैराथन को भविष्य में नगर का प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला कैलेंडर इवेंट बनाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि हर वर्ष 25 दिसंबर को धर्मशाला एक बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन का केंद्र बन सके।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में देश-विदेश से धावकों की भागीदारी की अपेक्षा है, जिससे क्षेत्र में खेल पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। फिटनेस प्रेमी, छात्र-छात्राएँ, युवा, वरिष्ठ नागरिक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी इसमें भाग ले सकते हैं। उन्होंने अपील की कि इस मैराथन में बढ़-चढ़ कर भाग लें। उन्होंने बताया कि पंजीकरण www.dharamshalamarathon.com vkSj www.dharamshalasmartcity.com
पर किया जा सकता है। आयुक्त ने बताया कि प्रतिभागियों के लिए कुल 15 लाख रुपये का पुरस्कार पूल रखा गया है, जो इसे क्षेत्र की सबसे प्रतिष्ठित दौड़ बनाता है। फुल मैराथन (42 किमी) के विजेता को एक लाख रुपये पुरस्कार प्रदान किया जायेगा और विजेता को पोडियम पर धर्मशाला मैराथन-2025 के प्रथम विजेता होने का गौरव भी प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि ओपन कैटेगरी हाॅफ मैराथन (21 किलोमीटर) के विजेता को 51 हजार रुपये, 10 किलोमीटर के विजेता को 21 हजार रुपये, 5 किलोमीटर के विजेता को 5 हजार रुपये तथा 3 किलोमीटर के विजेता को 3 हजार रुपये की ईनामी राशि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में प्रतिभागियों के जुड़ने से यह मैराथन न केवल स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ाएगी, बल्कि धर्मशाला की पहचान को एक प्रमुख खेल नगरी के रूप में भी स्थापित करेगी।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

1 करोड़ रुपये का बीमा लाभ शहीद दिलवर खान के परिवार को पंजाब नैशनल बैंक ने किया प्रदान

रोहित भदसाली।  ऊना, 21 अक्तूबर. श्रीनगर में वीरगति प्राप्त शहीद दिलवर खान के परिवार को पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) द्वारा ‘पीएनबी रक्षक योजना’ के तहत 1 करोड़ रुपये का जीवन बीमा लाभ प्रदान किया...
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश में 9 बोर्ड व 13 कॉर्पोरेशन : घाटे में चल रहे 10 से ज्यादा बोर्ड व कॉर्पोरेशन को मर्ज करने की तैयारी :

शिमला : सरकार घाटे में चल रहे 10 से ज्यादा बोर्ड व कॉर्पोरेशन को मर्ज करने की तैयारी में है। इन दिनों संबंधित विभाग सरकारी उपक्रमों के घाटे की रिपोर्ट तैयार करने में जुट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

इंटरएक्टिव विज़ुअल टूल किसानों को टिकाऊ कृषि पद्धतियों को सीखने में कर रहे मदद

होशियारपुर, 17 मार्च: प्रमोटिंग रिजेनरेटिव नो-बर्न एग्रीकल्चर (प्राना) प्रोजेक्ट किसानों को फसल अवशेषों के प्रबंधन के लिए बेहतर तरीके अपनाने में मदद करता है, जिसमें नो-बर्न को बढ़ावा देने, मिट्टी की संरचना में सुधार करने और मिट्टी में कार्बन बढ़ाने के अलावा बिना जुताई और रिजेनरेटिव कृषि प्रथाओं का...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लड़की के चक्कर में छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या : दोनों के साथ चल रहा था अफेयर

फाजिल्का : फाजिल्का भैरों बस्ती में एक लड़की को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लड़की दोनों भाइयों के संपर्क में थी। लड़की का दोनों...
Translate »
error: Content is protected !!