होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : शहर के मोहल्ला मिलाग नगर निवासी एक बच्चा 20 मार्च को घर से रेलवे मंडी मैदान के लिए निकला था, लेकिन घर वापिस नहीं आया था। इसके बाद उसे ढूंढने के लिए परिवार ने काफी खोज की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने अलग-अलग पहलुओं से उसकी तलाश करते हुए उसे चंडीगढ़ से खोज निकाला।
जानकारी अनुसार रणवीर सिंह पुत्र नवदीप सिंह निवासी मिलाप नगर लापता हो गया था। जिसके बाद से उसकी तलाश के लिए अलग-अलग माध्यमों से उसे ढूंढा जा रहा था। पुलिस ने उसे चंडीगढ़ से खोजकर उसे परिजनों को सौंपा। इस मौके पर श्री क्षत्रिय करणी सेना पंजाब के अध्यक्ष लक्की ठाकुर ने पुलिस प्रशाशन के कार्य की प्रशंसा की और पुलिस का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने परिजनों से अपील की कि वह अपने बच्चों का ध्यान रखें और उन्हें मोबाइल फोन से जितना हो सके दूर रखने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि बच्चों का टाइम टेबल बनाएं ताकि वह हर कार्य समय पर करें तथा खेल मैदानों में जाते समय भी हो सके तो बच्चों के साथ जाएं तथा उन्हें जिम्मेदार बनाएं।