बंगाणा : बंगाणा उपमंडल के तहत पड़ते गांव अंबे दा बेहड़ा निवासी 20 वर्षीय युवक की सर्पदंश के चलते मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र देशराज निवासी अंबे दा बेहड़ा के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है
मिली जानकारी के मुताबिक रवि कुमार को घर के समीप काम करते वक्त जहरीले सांप ने डस लिया। मामले का पता चलते ही परिजन पीड़ित युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के कारण उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही रवि कुमार ने दम तोड़ दिया।
युवक अपने पीछे बूढ़ी मां और छोटा भाई को छोड़ कर चला गया। एक माह के भीतर घटित हुई दो घटनाओं से पीड़ित परिवार पर कुदरत का कहर बरस गया है। मृतक युवक के पिता की भी दो साल पहले मौत हो चुकी है। युवक की शादी की तैयारियां चल रही थीं। पुलिस थाना प्रभारी बंगाणा प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।