शिमला : आप ने हिमाचल में 20 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार की है। जिसमें केंद्रीय आप नेताओं के साथ-साथ हिमाचल के नेता भी शामिल हैं। 29 अक्तूबर से आप पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमाचल की ओर अपना रुख करेंगे और प्रचार की कमान संभाल संभाल लेंगे। हिमाचल में मान और सिसोदिया पर रहेगा आप के चुनाव प्रचार का मुख्य जिम्मा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हिमाचल विधानसभा चुनाव में आप पार्टी के प्रचार का जिम्मा रहेगा। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात विधानसभा चुनाव में व्यस्त हैं। ऐसे में उनके हिमाचल में चार संसदीय क्षेत्र में रोड शो होंगे। ज्यादातर रैलियां और रोड शो का जिम्मा भगवंत मान और सिसोदिया पर रहेगा।