20 करोड़ की एलआईसी के लिए पति की थी हत्या : कोर्ट ने सुनाई एक हफ्ता पहले फांसी की सजा और प्रेमी को उम्रकैद

by

चंडीगढ़ : उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले सुखजीत सिंह की हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुखजीत की पत्नी रमनदीप कौर मान ने 20 करोड़ रुपये की एलआईसी के लिए अपने पति की हत्या की थी। घटना को 2 सितंबर 2016 को भारत में ही अंजाम दिया गया था। गौरतलब है कि हत्याकांड में शाहजहांपुर कोर्ट ने रमनदीप कौर मान को एक हफ्ते पहले फांसी की सजा और उसके प्रेमी गुरप्रीत सिंह को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
जानकारी के मुताबिक, डर्बी की 38 साल की रमनदीप कौर मान के पति सुखजीत सिंह ने 2 मिलियन पाउंड(करीब 20 करोड़) की जीवन बीमा पॉलिसी कराई थी। इसी रकम के लिए रमनदीप कौर ने अपनी पति की हत्या की।सुखजीत सिंह को बिरयानी पसंद थी। रमनदीप ने बिरयानी में ही नींद की गोलियां मिला दी थी। जब सुखजीत सिंह सो गया तो रमनदीप ने गला काटकर अपने पति की हत्या कर दी।
रमनदीप अपने पति सुखजीत के साथ घटना के दौरान भारत में अपनी मां के हॉलिडे हाउस में छुट्टियां बिताने आई थी। रमनजीत के साथ उसके प्रेमी गरप्रीत को भी दोषी पाया गया। मामले की सुनवाई के दौरान रमनदीप के बड़े बेटे ने प्रत्यक्षदर्शी के रूप में बयान दिया, जिसके बाद उसे दोषी ठहराया गया। नींद की गोलियों वाली बिरयानी सुखजीत के अलावा उसके छोटे बेटे आर्यन ने भी खाया था, चूंकि अर्जुन ने बिरयानी नहीं खाई, इसलिए वो पूरी तरह नींद में नहीं था। बड़े बेटे अर्जुन ने कोर्ट में बताया कि घटना के दौरान उसकी मां, सुखजीत के बगल वाले बिस्तर पर सो रही थी। उसने बताया कि उसे सोने के दौरान अचानक कुछ आवाज आई, उसकी आंख खुली तो देखा कि मां उसके पिता का गला घोंट रही थी। इसके बाद वहां मौजूद गुरप्रीत ने मेरे पिता के सिर पर हथौड़े से हमला किया फिर मां ने मेरे पिता का गला काट दिया।

बताया जा रहा हे कि सुखजीत और दोषी गुरप्रीत बचपन के दोस्त थे। 2015 में सुखजीत परिवार समेत दुबई छुट्टी मनाने गए थे। इसी दौरान गुरप्रीत भी वहां पहुंचा था। छुट्टियों के दौरान ही गुरप्रीत और रमनदीप के बीच अफेयर शुरू हो गया था। बता दें कि सुखजीत सिंह 2002 में शाहजहांपुर के बसंतापुर गांव से ब्रिटेन चले गए थे, जहां उनकी बहन रहती हैं, वहीं गुरप्रीत दुबई चला गया था। 2005 में सुखजीत ने स्लो में मुलाकात के बाद रमनदीप कौर मान से शादी की थी। शादी के बाद रमनदीप और सुखजीत दक्षिण लंदन और फिर डर्बी चले गए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जिले की मंडियों में अब तक हुई 18158 मीट्रिक टन गेहूं की हुई आमद, 16393 की हुई खरीद: अपनीत रियात

मंडियों  में कोविड बचाव संबंधी वैक्सीन कैंप के साथ-साथ सरबत सेहत बीमा योजना के लाभार्थियों के भी बनाए जा रहे हैं हैल्थ कार्ड मंडियों में पास सिस्टम के माध्यम से ही हो रही है...
article-image
पंजाब

गैस कटर के साथ बैंक के एटीएम को काटने की कोशिश : नकदी चुराने में चोर नाकाम

गढ़शंकर-पुलिस थाना माहिलपुर अंर्तगत अड्ड़ा सैला खुर्द में मुख्य मार्ग होशियारपुर-चंड़ीगढ़ पर अज्ञात लुटेरों दाुरा सैंटरल कोआप्रेटिव बैंक के एटीएम को तोडऩे की नाकाम कोशिश की गई। एटीएम में ना ही सीसीटीवी कैमरे और...
article-image
पंजाब

रिशिका बिश्नोई का नाम आसाम बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज

होशियारपुर= बहुमुखी प्रतिभा की धनी नन्हीं बालिका दयालु सेवाभावी मानव सेवा एवम पर्यावरण प्रेमिका रिशिका बिश्नोई का नाम आसाम बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। श्री मंजीत शर्मा फाउंडर ऑफ आसाम बुक ऑफ़...
पंजाब

स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत 90 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

तलवाड़ा : समाज सेवा और रोजगार सृजन में अग्रणी द उन्नति कोआपरेटिव मार्केटिग कम प्रोसेसिग संस्थान में आयोजित  स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के अंतर्गत 90 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इसमें फूड क्राफ्ट...
Translate »
error: Content is protected !!