200 वर्ल्ड लीडर्स का सेक्स स्कैंडल, भारत के किन बड़े नेताओं का नाम? US की सीक्रेट फाइल से हड़कंप मचना तय

by

यह कहानीडोनाल्डट्रंप के किसी सेक्स स्कैंडल की नहीं है। यह कहानी उस पावर स्कैंडल की है जो धोखे, ब्लैकमेल और बच्चियों की यौन शोषण की उस गंदी और डरावनी दुनिया से जुड़ा है। जहां पर राष्ट्रपति, उद्योगपति, नामीगिनामी सेलिब्रिटीज , कलाकार और बड़े बिजनेसमैन , ताकतवर लोग शामिल बताए जाते हैं।

यह डोन्डट्रंप का वह पावर स्कैंडल है जिसे महीनों तक टालने, दबाने, रोकने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने एड़ी चोटी का जोर लगा लिया। क्योंकि जवानी के दिनों में किए गए कांड की शर्मिंदगीगी से ज्यादा उनकी कुर्सी हिलने और उनके चरित्र के बुरी तरहएक्सपोज होने का मामला था। सेक्स स्कैंडल केवल बदनामी लाता है। लेकिन पावर स्कैंडलसिस्टम को बेनकाब करता है। जेफरीएपस्टीन ये शख्स वैसे तो कब्र में दफन हो चुका है पर एपस्टीन के कारनामे उसे हर दो-चार महीनों में कब्र से बाहर खींची लाते हैं। फिर एक बार अमेरिका की हाउस ओवरसाइड कमेटी के डेमोक्रेट्स ने एप्सन से जुड़ी फोटोसरिलीज़ की है। फोटो में अमेरिका के कई बड़े नाम बिल गेट्स, वडीएलन, डेविडब्रुक्स साथ ही हैं कुछ मैसेजेस जिनमें एक लड़की को $000 पर बेचने की बात कही गई है। खास बात यह है कि ट्रंप प्रशासन 19 दिसंबर को पूरीनफाइल्सरिलीज़ करने वाला था। अब तक फाइल्स को रिलीज़ करने को लेकर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है।

ट्रंप-बिल गेट्स समेट कौन-कौन

एस्टीनवोकन्विक्टेड सेक्स ऑफेंडर था जिसने न्यूयॉर्क की जेल में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इसके बाद डेमोक्रेट्स की ओवरसाइड कमेटी ने एप्सन के स्टेट से 95,000 से ज्यादा फोटो सीज की। इन्हीं फोटो को समय-समय पर रिलीज कर दिया जाता है। अब की बार रिलीज हुई 68 फोटो में कई नामी चेहरे हैं। फोटो में माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स की एक फोटो है। जहां वो एक औरत के साथ पोज़ दे रहे हैं। लेकिन उस औरत का फेसब्लर कर दिया गया है। फिर फोटो आया है नोआमचोमस्की का। फेमसअमेरिकनफिलॉसफर। उनकी एप्सन के साथ प्लेन में बैठे हुए एक फोटो है और पहले भी कई रिपोर्ट्स आई थी कि गेट्स और चम्स के एपस्टीन को जानते थे। गेट्स ने तब कहा था कि एपस्टीन से मिलना उनकी सबसे बड़ी मिस्टेक थी और इसके अलावा अमेरिकन डायरेक्टर वडीएलनट्रंप के पुराने एडवाइजर जो रहे हैं स्टीवबेनन की भी कई फोटो सामने आई हैं। न्यूयॉर्कटाइम्स के लिए कॉलम लिखने वाले डेविडब्रुक्स भी इस फहरिस्त में शामिल हैं।

लड़कियों के लोलिता के टैटू

न्यूयॉर्कटाइम्स के स्पोक्सपर्सन ने ही गार्डियन को स्टेटमेंट दिया है कि ब्रुक्स एक जर्नलिस्ट हैं और अक्सरइवेंट्स में जाते रहते हैं बिजनेसमैनस के लिए और लीडर से बात करने के लिए और ये फोटो 2011 के डिनर की थी जहां बहुत सारे लोग थे। उससे पहले या बाद में ब्रुक्स का एस्टीन से कोई कांटेक्ट नहीं था और यह बात भी सच है कि इन फोटो में सिर्फ इन लोगों का दिखना कोई गलत काम का प्रूफ नहीं है क्योंकि फोटो में किसी तरह का कॉन्टेक्स्ट नहीं दिया गया है। ये तो हुई उन फोटो की बात जिनमें अमेरिका की जानीमानी हस्तियां हैं। इसके अलावा कुछ फोटो में औरतों के बॉडीपार्ट्स पर कुछ लाइंस लिखी हुई दिख रही हैं। ये लाइंसलोलिता नाम की एक नवेल से इंस्पायर्ड हैं। ललिता 1955 में लिखी गई थी एक नवेल। कहानी में एक पीडोफाइलप्रोफेसर एक 12 साल की बच्ची को सेक्सुअलीअब्यूज करता है। इस नवेल का एस्टीन से कोई और कनेक्शन भी है।

मोदी से मीटिंग सेट करने की कोशिश की थी

लोग उस घेरे में तो जरूर आएंगे जो उन पार्टीज में गए। दो तरह का काम वह कर रहा है। पॉलिटिकललीडर्स को आपस में मिलवाना, डिप्लोमेट्स को आपस में मिलवाना, डील्सक्रैक करना, आर्म्सडील्सक्रैक करना ये सारी चीजें जोअमेरिका में अलाउड है इललीगल नहीं है। जिसको लॉबी कहते हैं। हिंदुस्तान में वो दलाली कहलाता है। वहां लॉबिंग उस तरह के काम को वहां पेलीगलाइज वहां पेसिस्टम बना हुआ है। तो वह एक काम अलग कि नेताओं को नेताओं से मिलाना, इंडस्ट्रिलिस्ट को नेताओं से मिलाना, सरकार से सरकार डिप्लोमा वोसेटिंग एक अलग काम है। बहरहाल, एप्स्टीनफाइल्स को लेकर भारत में भी काफ़ी उत्सुकता है। भारत में बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी समेत कई अन्य नेताओं ने दावा किया है कि एपस्टीनफाइल्स भारतीय राजनीति में भी धमाका करेगी। नवंबर में जारी एपस्टीनफाइल्स से जुड़े दस्तावेज़ो में प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी और उद्योगपित अनिल अंबानी के नाम हैं। लेकिन इनका संदर्भ मुलाक़ात करने या कराने से है। अभी तक कोई ऐसी बात नहीं आयी है जिससे कहा जाये कि एपस्टीन के आपराधिक कारनामों में किसी भारतीय नेता की संलिप्ततता है। 2019 में, गिरफ्तारी से दो महीने पहले, एपस्टीन ने स्टीवबैनन (ट्रंप के पूर्व एडवाइजर) से मोदी से मीटिंग सेट करने की कोशिश की। ईमेल में लिखा “Modi on board”, मुद्दा चीन के खिलाफ रणनीति। लेकिन कोई मीटिंग नहीं हुई, और बैनन ने जवाब नहीं दिया। ये एपस्टीन की आदत थी – बड़े नेताओं से कनेक्शन बनाने की। ड्रॉपसाइट और द वायर की रिपोर्ट्स में ये स्पष्ट है कि ये जियोपॉलिटिकलइंटरेस्ट था, मोदी या भारत सरकार से डायरेक्ट लिंक नहीं।

इन लोगों को बचा कौन रहा था?

यह उस पावर नेटवर्क को एक्सपोज कर रही हैं जहां पर यादें बनाने के लिए नहीं बल्कि स्कूल जाने की उम्र वाली लड़कियों को ब्लैकमेल करने के लिए सबूत जमा किए जाते हैं ताकि साल दर साल उनका शोषण हो सके। अभी पूरा खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन जो तस्वीरें आई उसमें ट्रंप लड़कियों से घिरे दिख रहे हैं। एक तस्वीर में उनकी मौजूदगी कंडोम के पैकेट के साथ दर्ज है और लिखा है आई एमह्यूज। अब सवाल सिर्फ यह नहीं कि तस्वीर में क्या है? सवाल यह है कि यह कौन सी दुनिया है और इसे अंधेरे में क्योंबरखा गया? बह सइस बात पर हो रही है कि इन लोगों को बचा कौन रहा था? बहस    से बात की कि एस्टीन केस की फाइलों में ऐसा क्या है कि सबसे मुख्य व्यक्ति को पहलेबल सालों साल जेल नहीं भेजा गया। फिर कुछ महीनों में छोड़ा गया और बाद में ही जेल में मरवा दिया गया। सवाल यह कि क्या यह कहानी सिर्फ अमेरिका की है? क्यों कि नाम इस में भारत के नेताओं का भी आ रहा है।

सत्ता ने अपराध को सुरक्षा दी

एफस्टीन का नेटवर्क किसी एक देश तक सीमित नहीं था। यही वजह है कि इस पूरे मामले को सिर्फ सेक्स स्कैंडल कहना सच्चाई से भागना है। असल मुद्दा पावर है। वो पावर जो अपराध को ढक देती है। वो पावर जो कानून को मोड़ देती है। वो पावर जो पीड़ितों की आवाज को सालों तक दबाए रखती है। मामला किसी एक आदमी का नहीं उस सिस्टम की कहानी है जहां सत्ता ने अपराध को सुरक्षा दी। धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है। ट्रंप की तस्वीरें इस कहानी का हिस्सा हैं। आगे आने वाले वक्त में जब और दस्तावेज सामने आएंगे तब यह तय होगा कि यह कहानी दबा दी जाएगी या सच में किसी को जवाबदेह ठहराया जाएगा। क्योंकि सवाल अब यह नहीं है कि ट्रंप ने क्या किया? सवाल यह है क्या इस बार पूरा सच आएगा या फिर ताकत के सामने सबसे पुराने लोकतंत्र का दम भरने वाला अमेरिका फिर कमजोर पड़ जाएगा और ताकत डेमोक्रेसी पर भारी पड़ जाएगा।

 

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

नशा मुक्ति केंद्र से युवक को किया अगवा: माँ के ब्यानों पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

माहिलपुर- नशामुक्ति केंद्र से अगवा करने के आरोप में उसकी माँ की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।  मनजीत कौर पत्नी गुरमेल सिंह वासी मंन्हाना थाना माहिलपुर ने...
article-image
पंजाब

जिला पुलिस ने डेढ महीने में चोरी के 35 मोटरसाईकल और दो ट्रैकटर बरामद : चोरी के 19 मोटरसाईकल और दो ट्रैकटर गढ़शंकर पुलिस ने ही किए बरामद

होशियारपुर । जिला होशियारपुर में चोरी हुए वाहनों को ढूंढने के लिए एसएसपी सुरिंद्र लांबा के निर्देशों पर पुलिस दुारा चलाई मुहिंम तहत वर्ष 2024 में डेढ महीने में बिभिन्न अरोपियों से चोरी किए...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खुलासा- चार महीने में एक करोड़ रुपए के करीब नकली दवाएं बना बेची

बद्दी। सोलन जिला के बद्दी में नकली दवाइयां बनाने के काले कारोबार के दौरान करीब चार महीने में एक करोड़ रुपये के करीब नकली दवाएं बनाई गईं थी। इन्हें उत्तर प्रदेश में बेचा भी...
article-image
पंजाब

सरकारी हाई स्कूल डघाम में समर कैंप आयोजित : पांचवें दिन छात्रों द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई

गढ़शंकर, 8 जुलाई : शिक्षा विभाग पंजाब की हिदायतों अनुसार स्कूल मुख्याध्यापिका नवदीप सहगल के नेतृत्व में सरकारी हाई स्कूल डघाम में समर कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में छठी से आठवीं कक्षा...
Translate »
error: Content is protected !!