2061 वन मित्रों की भर्ती की तैयारियां : 10 हजार रुपए हर महीने मिलेंगे, चयन वन एसडीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा किया जाएगा

by

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने वन मित्रों की भर्ती की तैयारियां कर ली है। वन मित्रों की भर्ती वन बीट के आधार पर की जाएगी। प्रदेश में 2061 बीटों में वन मित्र तैनात किए जाएंगे। वन मित्रों का चयन वन एसडीएम की अध्यक्षता में बनी कमेटी द्वारा किया जाएगा। वन विभाग जल्द ही वन मित्रों की भर्ती का शेड्यूल तय करेगा।
प्रदेश में भरे जा रहे 2061 पदों में से सबसे ज्यादा शिमला में 240 पोस्ट बीट आधार पर भरे जाएंगे। जबकि शिमला वाइल्ड लाइफ (साउथ) के लिए 77 अतिरिक्त पद आरक्षित हैं। इस तरह कुल 314 पद वन विभाग यहां भर रहा है। वहीं 309 पदों के साथ मंडी दूसरे स्थान पर है। धर्मशाला में 239 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 209 पद धर्मशाला वन सर्कल के अधीन भरे जाने हैं, जबकि 30 पद वाइल्ड लाइफ (नॉर्थ) में भरे जाएंगे। इसके अलावा नाहन में 216, चंबा में 198, हमीरपुर में 194, रामपुर में 164, कुल्लू में 140, सोलन में 108 और जीएचएनपी शमशी में 52 पद भरे जाएंगे।

एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी : वन विभाग ने भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के आदेश के बादसभी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वन विभाग ने वन मित्र भर्ती को लेकर सभी तरह की औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। प्रदेश में 2061 पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए नियम तय कर दिए गए हैं। भर्ती के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई जा रही हैं। वन मित्रों की भर्ती के लिए ये कमेटी ही पूरी तरह से जवाबदेह होगी। वन मित्र भर्ती के दौरान पर्सनल इंटरव्यू लिया जाएगा और इसके 10 अंक मिलेंगे, जबकि 12 में हासिल अंकों के आधार पर सबसे ज्यादा नंबर मिलेंगे। इसके लिए 75 अंक तय किए गए हैं।
10 हजार हर महीने मिलेंगे : वन मित्र के तौर पर भर्ती होने वाले कर्मचारियों को रोजाना 6 घंटे अनिवार्य रूप से ड्यूटी देनी होगी और इसके एवज में उन्हें 10 हजार रुपए मासिक भुगतान किया जाएगा। वन विभाग ने यह भी साफ किया है कि वन मित्र वन विभाग में रेगुलर नहीं किए जाएंगे और न ही वे इसके लिए किसी भी तरह का संघर्ष कर पाएंगे। वन मित्रों को हर माह एक अवकाश मिलेगा, अवकाश उन्हें साप्ताहिक अवकाश के अतिरिक्त मिलेगा। इस तरह एक साल में 12 अतिरिक्त अवकाश वन मित्रों को मिलेंगे। इसके अलावा 180 दिन का मातृत्व अवकाश और मिसकैरेज होने की स्थिति में 45 दिन का अवकाश महिला वन मित्र कर्मचारियों को मिलेगा।
शारीरिक मापदंड : शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। हालांकि इस परीक्षा के लिए किसी भी तरह के अंक तय नहीं किए गए हैं। इस परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों के लिए ऊंचाई 165 सेंटीमीटर और सीना 79 से 84 सेंटीमीटर रहेगा। पुरुष आवेदक को 30 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिला आवेदक को 10 मिनट में डेढ़ किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी पड़ेगी। वन मित्र भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रहेगी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

मतदान केंद्रों के भवनों के नामकरण में किया संशोधन

ऊना, 26 अगस्त – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान केंद्रों के भवनों के नाम पाठशाओं का दर्जा बढ़ने के कारण उनके नामकरण में संशोधन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वीजीटी पायलट परियोजना के कार्यान्वयन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

एएम नाथ। सोलन : अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव की अध्यक्षता में आज यहां वेटीवर घास प्रौद्योगिकी (वीजीटी) पायलट परियोजना के कार्यान्वयन के सम्बन्ध में एक दिवीसय कार्यशाला का आयोजन किया गया। अजय यादव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

रोहित ठाकुर ने घुंघलीधार में 1.23 करोड़ के विद्युत नियंत्रण केंद्र के आधुनिकीकरण परियोजना का किया शिलान्यास

शिमला 27 जून – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज यहां जुब्बल क्षेत्र के घुंघलीधार में 22 किलोवाट विद्युत नियंत्रण केंद्र के आधुनिकीकरण परियोजना की आधारशिला रखी। उन्होंने बताया कि 1 करोड़ 23 लाख...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समाज में बेटियों के महत्व को समझना : कमल किशोर शर्मा

0-5 वर्ष के कुपोषित बच्चों के लिए आगामी दिनों में शुरू होने वाले है जीवन उपहार कार्यक्रम : डा. विद्याशंकर चम्बा में एकदिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित एएम नाथ। चम्बा :  महिला एवं...
Translate »
error: Content is protected !!