21 से 31 मार्च तक लगने वाली मैड़ी मेले की सफलता के लिए डिप्टी कमिश्नर ऊना ने की बैठक, पंजाब के अधिकारियों के साथ चर्चा

by

मैड़ी होली मेले में 28 मार्च को चढ़ेगा झंडा, ओवर लोडिंग रोकने के लिए पंजाब से सहयोग की मांग
ऊना/होशियारपुर, 23 फरवरी
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में 21 से 31 मार्च तक लगने वाली मैडी मेले की तैयारियों संबंधी बैठक करते हुए ऊना के डिप्टी कमिश्नर राघव शर्मा ने बताया कि डेरा बाबा बड़भाग सिंह, मैड़ी में 21 से 31 मार्च तक मेला लगेगा और 28 मार्च को झंडा चढ़ाने की रस्म होगी।
मेले की तैयारियों संबंधी पंजाब के अधिकारियों एस.डी.एम. होशियारपुर अमित महाजन व डी.एस.पी(डी) राकेश कुमार से आनलाइन बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने यातायात के प्रबंधों, पार्किंग, ओवरलोडिंग आदि संबंधी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी मैड़ी में 5 से 8 लाख श्रद्धालु माथा टेकने के लिए पहुंचे। मेले में शामिल होने के लिए पंजाब व हरियाणा से श्रद्धालु अकसर ट्रकों, ट्रालियों व अन्य मालवाहक वाहनों में ओवरलोडिंग कर पहुंचते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है, इसलिए बेहद आवश्यक है कि ओवरलोडिंग को रोका जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ऊना हादसों को रोकने के लिए गंभीर प्रयास कर रहा है, लेकिन इसमें पंजाब का सहयोग अनिवार्य है, विशेष रूप से पड़ोसी जिलों का। अगर पंजाब में ही ओवरलोडिंग की समस्या पर नकेल कसी जाए, तो जिला प्रशासन ऊना को सुविधा होगी तथा मैड़ी मेले के आयोजन में सुविधा होगी।
राघव शर्मा ने कहा कि मालवाहक वाहनों में ओवरलोड होकर आने वाले श्रद्धालुओं को रोकने के लिए हिमाचल पुलिस तथा पंजाब पुलिस संयुक्त नाके लगाएंगे। मैहतपुर-नंगल के बीच, पंजाब के साधु चक्क, मरवाड़ी तथा गगरेट आरटीओ बैरियर के पास पिछले वर्ष की भांति पुलिस नाके स्थापित होंगे। ट्रैफिक नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए इन स्थानों के अतिरिक्त गढ़शंकर की तरफ भी इस वर्ष संयुक्त पुलिस नाका लगाया जाएगा।
डिप्टी कमिश्नर राघव शर्मा ने कहा कि ओवरलोडिंग करके आने वाले वाले श्रद्धालुओं को नाकों पर उतारा जाएगा तथा यहां से उन्हें शटल बस की सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसका प्रबंध एचआरटीसी की ओर से किया जाएगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित रोपड़, होशियारपुर तथा जालंधर के प्रशासनिक अधिकारियों से ओवरलोडिंग तथा अन्य ट्रैफिक नियमों को अनुपालना सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पंजाब प्रशासन भी ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले को वहीं पर रोके और अपने स्तर पर मैड़ी तक शटल बस सुविधा प्रदान करे तो इससे काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग की समस्या पर लगाम कसने के लिए मैड़ी के गुरुद्वारा प्रबंधकों की ओर से भी सोशल मीडिया पर अपील करवाई जाएगी।
नैहरियां-नंदपुर रोड रहेगा वनवे
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि मैड़ी मेला के दौरान नैहरियां-नंदपुर रोड वनवे रहेगा। इस सडक़ पर नैहरियां से नंदपुर की ओर आने की अनुमति रहेगी, जबकि मैड़ी जाने के लिए अंब होते हुए ही जाना होगा। बैठक में उनके ए.डी.सी डा. अमित कुमार शर्मा, ए.एस.पी विनोद धीमान, एस.डी.एम अंब मनेश कुमार यादव आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मातम में बदली खुशियां, 12 जिंदगियां तबाह – एक परिवार पर पड़ी कोहरे की मार

रतिया :  हरियाणा के फतेहाबाद जिले के रतिया में धुंध की वजह से शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ था. इस हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं. मरने वालों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त ने की पशु चिकित्सा सेवाओं की विस्तृत समीक्षा :टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1962 से वेटरनरी सेवाओं के लिए करें संपर्क

भारत संजीवनी इनिशिएटिव के अंतर्गत, वेटरनरी सेवाओं की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित एएम नाथ। चंबा :  उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में भारत संजीवनी इनिशिएटिव के अंतर्गत लोगों को उनके घर-द्वार पर उपलब्ध...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*उपमुख्यमंत्री ने विधायक विवेक शर्मा को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं*

रोहित जसवाल।  ऊना, 10 अगस्त :   उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जनसेवा और विकास कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल के हर कोने में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता – विक्रमादित्य सिंह

कैबिनेट मंत्री ने शिमला-2 अंडर-19 जोनल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत शिमला, 18 सितंबर – लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज राजकीय वरिष्ठ...
Translate »
error: Content is protected !!