गढ़शंकर, 15 दिसम्बर: ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर की बैठक खालसा कॉलेज के फुटबॉल स्टेडियम में कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष डाॅ. हरविंदर सिंह बाठ की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष डाॅ. हरविंदर सिंह बाठ और महासचिव बलवीर सिंह बैंस ने देते बताया कि 22वां राज्य स्तरीय ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 8 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार यह टूर्नामेंट समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय मेजर सिंह मौजी की पत्नी और समिति के वर्तमान अध्यक्ष मुख्तयार सिंह हैप्पी हीर की मां बीबी जसवीर कौर हीर को समर्पित होगा। उन्होंने आगे बताया कि टूर्नामेंट में जहां क्लब और कॉलेजों की 8 टीमें हिस्सा लेंगी, वहीं ग्रामीण स्तर की भी 8 टीमें शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण वर्ग में भाग लेने वाली ब्लॉक गढ़शंकर की टीमें 31 दिसंबर तक कमेटी के कैशियर योगराज गंभीर व तरलोचन सिंह गोलियां से संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकती हैं। उन्होंने कहा कि क्वालीफाइंग राउंड के माध्यम से उनमें से 8 ग्रामीण टीमों का चयन किया जाएगा। बैठक में डाॅ. हरविंदर सिंह बाठ, बलवीर सिंह बैंस, रोशनजीत सिंह पनाम, योगराज गंभीर, हरप्रीत सिंह वालिया, अमनदीप सिंह बैंस, शलिंदर सिंह राणा, डाॅ. कुलवरण सिंह, डाॅ. दलजीत सिंह लोंगिया, डाॅ. कीमती लाल, अमरजीत सिंह सिंबली, कमलदीप सिंह बैंस यूएसए, परमिंदर सिंह सिंबली, भूपिंदर सिंह सिंबली, संजीव कुमार, ठेकेदार स्वर्ण सिंह, तरलोचन सिंह गोलियां, सुखदेव सिंह सिंबली और अन्य मौजूद थे।
22वां राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट अगले वर्ष फरवरी में होगा – राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारी के लिए ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी की बैठक
Dec 15, 2024