22 लाख रिश्वत वसूली, 8 लाख था बकाया : एक नशा तस्कर छोड़ा – सस्पेंड एसआई सहित 5 पुलिस कर्मचारियों निलंबित

by

  पानीपत :  हरियाणा प्रदेश के जिला पानीपत एसपी ने नशा तस्करों से पुलिस द्वारा सौदेबाजी को लेकर कड़ा एक्शन लिया है।। पानीपत में पहले से ही सस्पेंड सीआईए टू के तत्कालीन प्रभारी एसआई सहित 5 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।

सीआईए-टू थाने के तत्कालीन प्रभारी सौरभ ने दो हवलदार और दो सिपाहियों के साथ मिलकर नशा तस्करों से 30 लाख रुपए की सौदेबाजी की। इसके तहत नशा तस्करी में धरे गए एक आरोपी को छोड़ दिया, जबकि दूसरे आरोपी से भी बरामद नशा की मात्रा कम दिखा दी। सौदे के तहत आरोपियों से पुलिस कर्मियों ने 22 लाख रुपये वसूले और 8 लाख अभी लेने थे। इसकी सूचना मिलते ही एसपी ने मामले की जांच कराई।

प्रथम दृष्ट्या आरोप सही पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने तत्कालीन थाना प्रभारी सौरभ, हवलदार उमेद, पुनीत और सिपाही दीपक व मनदीप को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के भी निर्देश दिए गए है।

रोहतक के चिड़ी गांव के दो युवक पकड़े थे। सीआईए-टू पानीपत की टीम ने 9 मई को रोहतक के चिड़ी गांव निवासी सुमित उर्फ मोनू को 1 किलो 20 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। आरोप है कि सीआईए-टू की टीम ने मामले में आरोपियों से लाखों रुपए वसूल लिए। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने अपने स्तर पर इसकी जांच कराई।

पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि सुमित उर्फ मोनू के साथ उसी के गांव का रविंद्र भी अफीम लेकर जा रहा था। उसके पास ढाई किलोग्राम अफीम थी। पुलिस ने आरोपी से 30 लाख रुपए में सौदा कर लिया और रविंद्र को छोड़ दिया। जबकि सुमित को गिरफ्तार कर उससे एक किलो 20 ग्राम अफीम बरामद दिखाई।

मामला पता लगने पर छोड़े गए आरोपी को फिर पकड़ा
इसके बाद आरोपियों से पुलिस ने 22 लाख रुपए ले लिए, जबकि 8 लाख रुपए शेष थे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर चिड़ी गांव निवासी आरोपी रविंद्र को 10 दिन बाद गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में पूरा मामला पुलिस अधिकारियों के सामने उगल दिया।

इस पर पुलिस अधीक्षक ने मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी सौरभ, हवलदार उमेद, पुनीत और सिपाही दीपक व मनदीप को सस्पेंड कर दिया है। विदित हो कि नशा तस्करों को बचाने में पहले भी सीआईए टीम फंस चुकी है।

बीते साल समालखा खंड के राक्सेड़ा गांव में नशे की मोटी खेप पकड़ी गई थी। इसमें भी पुलिस ने तस्करों को बचाने के लिए मोटा खेल खेला था। पुलिस अधीक्षक ने उस समय सीआईए पर बड़ी कार्रवाई की थी। इसमें मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।

जिला जज के निरीक्षण में थाने का नहीं खुला था गेट :   9 मई को सीआईए-टू की टीम ने नशा तस्करों को काबू कर सौदेबाजी की थी। इससे पहले 4 मई को सीआईए टू थाने का निरीक्षण करने के लिए जिला जज पहुंचे थे, लेकिन इस थाने का मुख्य गेट ही नहीं खोला गया था।

मुख्य गेट न खोलने का मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने सीआईए-टू प्रभारी सौरभ, सब इंस्पेक्टर जयवीर और मुंशी को निलंबित कर दिया था, जबकि गेट पर तैनात एसपीओ को बर्खास्त कर दिया गया था। इसके बाद थाने में एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी संदीप को तैनात किया गया है।

फोटो : पानीपत के SP अजीत सिंह शेखावत जिन्हींनों ने लिया कड़ा एक्शन।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लोक सभा चुनाव संबंधी अलग-अलग मंजूरियों के लिए सिंगल विंडो प्रणाली स्थापित :   मंजूरियों संबंधी नोडल अधिकारियों व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को दी गई ट्रेनिंग

होशियारपुर, 22 मार्चः   लोक सभा चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार संबंधी अलग-अलग किस्मों की मंजूरियां देने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला चुनाव अधिकारी कोमल मित्तल के...
article-image
पंजाब

Fast Track Court to be

Hoshiarpur/ May 8 /Daljeet Ajnoha : In order to dispose of the pending cases in Office of Assistant Labour Commissioner, fast track Court will be organized for the first time. This Court will be...
article-image
पंजाब

अर्बन एस्टेट में हुई किकेट, टेपबाॅल किकेट अकादमी की शुरूआत : वालिया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसाइटी कपूरथला के अध्यक्ष अनुज आनंद की अगुवाई मे स्पोर्ट्स सैमीनार का आयोजन स्पोर्ट्स कम्पलैक्स खालसा कालेज में किया और मुख्य अतिथि के तौर पर युवा खेल भलाई...
article-image
पंजाब

भाजपा के मनप्रीत बादल और आम आदमी पार्टी के इशांक चब्बेवाल ने भरा पर्चा

भारतीय जनता पार्टी  के मनप्रीत सिंह बादल और आम आदमी पार्टी  के इशांक कुमार चब्बेवाल ने पंजाब में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए गुरूवार को अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।पंजाब की...
Translate »
error: Content is protected !!