224 करोड़ से बनेगी सुखाहार सिंचाई परियोजना, 186 करोड़ से होगा देहर और गज खड्ड पर पुलों का निर्माण : कृषि मंत्री चन्द्र कुमार

by
गगल-लंज- नगरोटा सूरियां सड़क के सुधारीकरण पर खर्च होंगे 15 करोड़ 61लाख रुपए।
नगरोटा सूरियां में सुनी जनसमस्याएं।
सीएचसी नगरोटा सूरियां का दौरा कर निर्माण कार्यों तथा सुविधाओं का लिया जायजा…..मरीजों से मिलकर जाना कुशलक्षेम।
नगरोटा सूरियां 5 अगस्त : ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां क्षेत्र की महत्वाकांक्षी सुखाहार मध्यम सिंचाई परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा । जिस पर 223 करोड़ 49 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। यह जानकारी कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो0 चंद्र कुमार ने आज शनिवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरोटा सूरियां के लोक निर्माण विश्राम गृह में जनसमस्याएं सुनने के अवसर पर बोलते हुए दी।
उन्होंने बताया कि इस सिंचाई परियोजना को राज्य सरकार से मंजूरी मिल चुकी है तथा अब यह मामला केंद्रीय जल आयोग को स्वीकृति हेतु भेजा गया है। प्रदेश सरकार इस मामले की स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार के सम्पर्क में है तथा जल्द ही इसकी मंजूरी मिल जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के गज तथा देहर खड्ड पर पुलों का निर्माण सीआरआईएफ( सेंट्रल रोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर फंड ) के तहत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 828 मीटर लंबे गज खड्ड पुल पर 87 करोड़ 23 लाख रुपए जबकि देहर खड्ड पर लगभग 99 करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे। जिससे इस क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी।
कृषि मंत्री ने बताया कि गगल-लंज- नगरोटा सूरियां सड़क के सुधारीकरण के लिए डीपीआर तैयार कर ली गई है जिस पर 15 करोड़ 61लाख रुपए व्यय होंगे।
उन्होंने बताया कि नगरोटा सूरियां कॉलेज में प्राध्यापकों के रिक्त पड़े पदों को भर दिया गया है। जबकि क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। ज्वाली तथा नगरोटा सूरियां अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने के साथ रिक्त पड़े पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने के प्रयास किए जा रहे हैं।
कृषि मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने रिलीफ मैन्युअल में संशोधन कर बरसात से हुए नुकसान की मुआवजा राशि को भी कई गुणा बढ़ा दिया है। बरसात से हुए नुकसान का जायजा लेकर सही आंकलन कर प्रभावित परिवारों को तुरन्त राहत प्रदान करने के प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं ।
चंद्र कुमार ने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कल्याण और आर्थिक समृद्धि सुनिश्चित बनाना कांग्रेस सरकार का मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि देश में आज़ादी से लेकर आज तक हुई तरक्की और खुशहाली का मुख्य श्रेय कांग्रेस पार्टी को जाता है।
कृषि मंत्री ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा रखी गई मांगों को जहां पूरा करने का भरोसा दिया वहीं इसके लिए समुचित धनराशि उपलब्ध करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों के सुधार किया जाएगा जिसके लिए धनराशि की विशेष व्यवस्था करवाई जाएगी।
कृषि मंत्री ने इस अवसर पर जनसमस्याएं सुनीं तथा संबंधित अधिकारिओं को समस्याओं के शीघ्र समाधान व पूरी लग्न से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार के नजदीक उपलब्ध हो सकें।
कृषि मंत्री ने इसके पश्चात नगरोटा सूरियां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दौरा कर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकरिओं को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने एवम इन्हें शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए । उन्होंने अस्पताल में दाखिल मरीजों से मिलकर उनका कुशलक्षेम भी जाना।
ये रहे मौजूद
तहसीलदार नगरोटा सूरियां विजय कुमार, बीडीओ श्याम सिंह, ज़िला परिषद सदस्य वीना धीमान,जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता अजय शर्मा, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता रवि भूषण, कांग्रेस नेता राज शहरिया, रामपाल धीमान, डॉ गुलशन, सुनील शर्मा, गुरदेव भारती, हरबंस धीमान, रमेश कबीर, करण मैहरा, सतीश मैहरा, मीडिया प्रभारी कृष्ण भारद्वाज सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मानूवाल के 10 वर्षीय कैविश ने चैंस टूर्नामैंट में 6 में से 4 मैच जीते

हरोली : उम्मीद वैल्फेयर सुसायिटी नंगल दुारा नंगल में चैस टूर्नामैंट करवाया गया। जिसमें गांव मानूवाल, तहसील हरोली, जिला ऊना के त्रिरोलचनकुमार के 10 वर्षीय कैविश जसवाल ने अंडर सैवनटीन के मुकावलों में हिस्सा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

केलांग का न्यूनतम तापमान -6.9 कुकू मसूरी का -6.4 डिग्री सेल्सियस किया गया दर्ज

शिमला। प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 23 नवंबर तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। वहीं, 19 नवंबर को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना का करें व्यापक प्रचार-प्रसार : राहुल चौहान

रोहित जसवाल।  हमीरपुर 18 दिसंबर। एडीएम राहुल चौहान ने महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला बाल कल्याण एवं बाल संरक्षण समिति के अधिकारियों को मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना और बच्चों से संबंधित अन्य सभी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पोषण माह के समापन पर गांव कटोह में आयोजित किया गया जिला स्तरीय कार्यक्रम : अच्छे स्वास्थ्य के लिए खान-पान पर दें ध्यान: राम चंद्र पठानिया

हमीरपुर 30 सितंबर। राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत आयोजित पोषण माह शनिवार को संपन्न हो गया। पोषण माह के समापन अवसर पर भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत सधरियाण के गांव कटोह में जिला स्तरीय...
Translate »
error: Content is protected !!