एएम नाथ। चंबा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा की अधीनस्थ विधायन समिति 23 जुलाई से चंबा ज़िला के प्रवास पर रहेगी।
विभागीय प्रवक्ता ने प्रवास कार्यक्रम को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि अधीनस्थ विधायन समिति 23 जुलाई को दोपहर बाद जनजातीय उपमंडल पांगी के मुख्यालय किलाड़ पहुंचेगी तथा जनहित में नजदीकी क्षेत्रों का दौरा करेगी। समिति का रात्रि ठहराव किलाड़ में रहेगा।
अधीनस्थ विधायन समिति 24 जुलाई को किलाड़ से साच पास होते हुए उपमंडल चुराह के तहत बैरागढ़ पहुंचेगी। समिति यहां जनहित में नजदीकी क्षेत्रों का दौरा करने के पश्चात दोपहर बाद ज़िला मुख्यालय चंबा को प्रस्थान करेगी। समिति ज़िला मुख्यालय चंबा में सांय 5 बजे ज़िला अधिकारियों के साथ बैठक करने के पश्चात खज्जियार रवाना होगी। समिति का रात्रि ठहराव भी खज्जियार में रहेगा।
समिति 25 जुलाई को सुबह खज्जियार से ज़िला कांगड़ा के लिए प्रस्थान करेगी।