गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने अवैध शराब की 23 पेटी बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। पुलिस द्वारा जारी प्रेसनोट में बताया गया कि एएसआई सुखराम सिंह को सूचना मिली थी कि मखन सिंह पुत्र जरनैल सिंह, जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सरवन सिंह व जसवीर सिंह उर्फ काला पुत्र बलदेव सिंह निवासी मोहनोवाल अवैध शराब की स्मगलिंग कर रहे है छापेमारी करने पर उनसे भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की जा सकती है। इस सूचना पर छापेमारी करने पर मखन सिंह पुत्र जरनैल सिंह, जसविंदर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र सरवन सिंह से 23 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। जिनमे 11 पेटी मारका पंजाब क्लब गोल्ड विस्की, 6 पेटी ग्रेड फेयर विस्की, 4 पेटी ब्लैक हॉर्स विस्की व 2 पेटी ब्लैक डॉट विस्की की थी जिसके संबंध में वह कोई कागजात पेश नही कर सके जिसके कारण दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।