गढ़शंकर, 5 मार्च : थाना गढ़शंकर पुलिस ने 25 ग्राम हेरोइन के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। इस बारे में जानकारी देते हुए गुरिंदरजीत सिंह एसएचओ गढ़शंकर ने बताया कि डीएसपी गढ़शंकर परमिंदर सिंह मंड के कुशल नेतृत्व में सुरिंदर लांबा एसएसपी होशियारपुर के नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए अभियान को उस समय सफलता प्राप्त रही। जब एस.आई गुरमीत राम पुलिस पार्टी के साथ गढ़शंकर से मोरांवाली की ओर चेकिंग कर रहा थे तो उन्होंने टी प्वाइंट रायपुर गुजरां की तरफ से पैदल जा रहे युवक को रोका तो उसने अपना नाम रणवीर सिंह उर्फ गोल्डी पुत्र बलवीर सिंह निवासी मोरांवली थाना गढ़शंकर जिला होशियारपुर ने बताया। उक्त युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। एसएचओ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ गढ़शंकर पुलिस स्टेशन में 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी से गहनता से पूछताछ की जा रही है कि उक्त आरोपी यह हेरोइन किससे खरीदता है और किसे बेचता है।
25 ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
Mar 05, 2024