25 पार्टियों के 50 नेता रहे शामिल : राहुल गांधी के आवास पर इंडिया ब्लॉक की बड़ी बैठक

by

नई दिल्ली : राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर आज इंडिया ब्लॉक की बैठक की गई। इस बैठक में लगभग 25 पार्टियों के 50 नेता मौजूद थे। इन पार्टियों में कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलपी, एसपी, आरजेडी, वीआईपी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीएमएल, एफबी, जेएमएम, टीएमसी, एनसीपी (एसपी), शिवसेना (यूबीटी), डीएमके, वीसीके, आरएसपी, आईयूएमएल, केरल कांग्रेस (एम), के कांग्रेस (जे), एमएनएम, एमडीएमके, केएमडीके, पीडब्ल्यूके शामिल है।

बता दें कि आज राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस करके बताया था कि कैसे चुनाव में धांधली की जा रही है और वो सारे तथ्य सभी नेताओं के सामने रखेंगे। इसी मामले पर इस बैठक का आयोजन किया गया था। बता दें कि इसी बैठक में ये भी तय हुआ है कि 17 अगस्त से बिहार में महागठबंधन वोट अधिकार यात्रा की शुरुआत करेगा। साथ ही 30 अगस्त को इस यात्रा का समापन पटना में होगा, जहां महागठबंधन की ज्वाइंट रैली होगी। इस यात्रा में तेजस्वी और राहुल गांधी मौजद होंगे।

राहुल गांधी के आवास पर इंडिया ब्लॉक की बैठक

आज की बैठक में यह तय हुआ है कि सभी इंडिया ब्लॉक के नेता 11 अगस्त को संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकालेंगे। इस मीटिंग में सभी नेताओं के सामने राहुल गांधी ने पीपीटी दिया। राहुल गांधी ने सभी इंडिया ब्लॉक के नेताओं को बताया कि चुनाव में कैसे धांधली की जा रही है। बता दें कि इस बैठक में राजद के तेजस्वी यादव, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, एमएनएम प्रमुख और राज्यसभा सांसद कमल हासन भी पहुंचे थे। इसके अलावा इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव, तिरुचि शिवा, अभिषेक बनर्जी भी राहुल गांधी के आवास पर मौजूद थे।

क्या बोले डी राजा?

इस बैठक को लेकर भाकपा महासचिव डी राजा ने कहा, “कहा गया है कि 11 अगस्त को इंडिया ब्लॉक के सांसद संसद से चुनाव आयोग तक मार्च करेंगे। यह विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा बुलाई गई इंडिया ब्लॉक के नेताओं की पहली बैठक है। हम सभी इंडिया ब्लॉक के सभी दलों के नेताओं के साथ बातचीत करने की उनकी पहल की सराहना करते हैं। आज की बैठक बहुत ही सार्थक रही। मुद्दा मतदाता सूची के SIR को लेकर चल रहे विवाद, चुनाव आयोग के कामकाज और मतदाता पंजीकरण के मामले में हो रही गड़बड़ियों पर था। राहुल गांधी ने एक पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया। उन्होंने कर्नाटक और महाराष्ट्र का हवाला देते हुए कई उदाहरण दिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार में जो हो रहा है, वह देश में कहीं भी हो सकता है। इसलिए, यह एक गंभीर मुद्दा है, जो हमारे देश के लोकतंत्र को चुनौती दे रहा है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस कनाडा के महासचिव रीत मोहिंदर सिंह का पवन दीवान ने किया सम्मान

चंडीगढ़: पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान द्वारा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस कनाडा के महासचिव रीत मोहिंदर सिंह का उद्योग भवन में आयोजित एक बैठक के दौरान सम्मान किया गया। जहां एनआरआई...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लड़की पहुंच गई SSP के पास, बोली- ‘वहां का नजारा स्वर्ग’, और फिर..बतौर मैनेजर नौकरी करने पहुंची थी

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को इसकी जानकारी एक युवती ने दी, जिसे यहां बहुत अच्छे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

2 हजार करोड़ रुपये – कृषि व बागवानी क्षेत्रों के सुदृढ़ीकरण पर खर्च होंगे : मुख्यमंत्री सुक्खू

एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि व बागवानी क्षेत्र को सुदृढ़ कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि इस वित्त वर्ष के...
article-image
पंजाब

जालंधर ग्रुप के एनसीसी कैडेटों और छात्रों ने सिविल डिफेन्स मॉक ड्रिल का किया अभ्यास

जालंधर/दलजीत अजनोहा : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जालंधर के तत्वाधान में छ: एनसीसी बटालियनो के विभिन्न 250 शिक्षण संस्थानों ने सिविल डिफेन्स माँक ड्रिल का अभ्यास किया गया। बिग्रेडियर अजय तिवारी सेना मेडल ग्रुप कमांडर...
Translate »
error: Content is protected !!