25 लाख के चैक संसद तिवारी ने गांवों व गढ़शंकर के विकास कार्यों के लिए किए वितरित : क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को सुना; आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति पर भी हुई चर्चा 

by
सांसद मनीष तिवारी ने की पार्षदों से मीटिंग
गढ़शंकर, 9 मार्च: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने गढ़शंकर म्युनिसिपल काउंसिल में प्रधान त्रिंमबक दत्त की अगुवाई में पार्षदों साथ एक बैठक की, जिसमें पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान क्षेत्र में विकास की जरूरतों पर विचार करने के साथ – साथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की गई। इस दौरान सांसद तिवारी ने 25 लाख के चैक गांवों व गढ़शंकर के विकास कार्यों के लिए वितरित किए।
इस दौरान जहां पार्षदों ने शहर के विकास की जरूरतों से जुड़े अलग – अलग मुद्दों को सांसद के समक्ष रखा, जिनमें विशेष तौर पर सीवरेज की समस्या और रेलवे का मसला रहा। पार्षदों ने कहा कि सरकार की तरफ से ग्रांट ना मिलने के चलते विकास को लेकर काफी समस्याओं को सामना करना पड़ रहा है। जिन विषयों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद उनके हल निकालने हेतु सांसद ने उचित कदम उठाने का भरोसा दिया। तिवारी ने कहा कि हलके का सर्वपक्षीय विकास उनकी प्राथमिकता है।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में रहने के दौरान ही राज्य और देश का विकास हुआ है।  आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की एक बार फिर से सत्ता में वापसी हेतु सभी को पार्टी की मजबूती के लिए काम करना चाहिए, क्योंकि जब कांग्रेस मजबूत होती है, तो देश मजबूत होता है। तिवारी ने कहा कि लोग केंद्र में भाजपा अगुवाई वाली एनडीए सरकार की नीतियों से बहुत दुःखी हैं। बीते करीब 10 सालों में जरूरी वस्तुओं की बढ़ी कीमतों, बेरोजगारी, संवैधानिक संस्थाओं को पहुंचाए गए नुकसान इत्यादि मामलों सहित सरकार का रवैया किसान, गरीब और मज़दूर विरोधी रहा है। हमारे किसानों को अपने अधिकारों के लिए हरियाणा की सीमाओं पर संघर्ष करना पड़ रहा है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस को घर – घर तक पहुंचना होगा और इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को लामबंद करना होगा। जहां इलाके के पार्षदों और सरपंचों के अलावा, पूर्व इंस्पेक्टर बलदेव कृष्ण भी मौजूद रहे।
सांसद दुआरा जारी किए ग्रांट के चैकों का विवरण :
गांव नंगल खुर्द की एससी धर्मशाला के लिए 2.50 लाख, गांव गणेशपुर के कम्युनिटी हाल के लिए 2 लाख और एलीमनेट्री स्कूल के फर्श के लिए 1 लाख, व बस्ती सेंसियाँ में एलईडी लाइट लगवाने के लिए 2 लाख, गांव मोरावली में   ड्रेनज सिस्टम के लिए 3 लाख के चेक पंचायतों को दिए । इसके इलावा गढ़शंकर शहर एलईडी स्ट्रीट लाइटस लगवाने के लिए वार्ड नं. 2 के लिए  2.50 लाख, वार्ड नं 5 लिए 3 लाख, वार्ड नं. 7 के लिए 2 लाख, वार्ड नं. 9 के लिए 2.50 लाख, वार्ड नं. 10 के लिए 2.50 लाख, वार्ड नं. 13 के लिए 2 लाख के चैक नगर कौंसिल के अध्यक्ष व पार्षदों को सौंपें।
131 : सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी  ने नगर कौंसिल के अध्यक्ष व पार्षदों को चैक सौंपते हुए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पंचायत चुनाव ड्यूटी दौरान शिक्षक हिंसा के हुए शिकार – गैर शैक्षणिक कर्तव्यों से छूट तो दूर, चुनाव के दौरान शिक्षकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित नहीं: डीटीएफ

गढ़शंकर, 18 अक्तूबर: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब ने 15 अक्तूबर को राज्य भर में हुए पंचायत चुनावों में कई जगहों पर हुई गुंडागर्दी का नोटिस लिया है और इसका आरोप पंजाब सरकार पर लगाते...
article-image
पंजाब

श्री अमरनाथ माता चिंतपूरनी चैरीटेवल ट्रस्ट गढ़शंकर दुारा लगाया भंडारा 40वें दिन में प्रवेश

गढ़शंकर । श्री अमरनाथ माता चिंतपूरनी चैरीटेवल ट्रस्ट गढ़शंकर दुारा समूह ईलाके के सहयोग से होशियारपुर रोड़ पर श्री अमरनाथ व अन्य धार्मिक स्थ्लों को जाने वाले यात्रियों के लिए लगाया भंडारा बाहरवें दिन...
article-image
पंजाब

आप नेता कुलविंदर सिंह रसूलपुरी की ओर से बच्चों के साथ मनाई लोहड़ी

*इस अवसर पर स. रसूलपुरी ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार एक सार्वभौमिक त्यौहार है और इसे मिलजुल कर मनाना चाहिए। होशियारपुर/दलजीत अजनोहा ; कस्बा चब्बेवाल में माता चिंत कौर ट्रस्ट के अध्यक्ष व...
Translate »
error: Content is protected !!