गढ़शंकर। गढ़शंकर पुलिस ने दो युवकों को 250 नशीली गोलियां सहित ग्रिफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट तहत मामला कर लिया है। गढ़शंकर के एसएचओ इंस्पेक्टर जैपाल ने बताया कि एएसआई महिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ गांव कुकड़ मज़ारा के पास तलविंदर सिंह उर्फ़ लड्डू पुत्र अवतार सिंह और गुरविंदर सिंह उर्फ़ गोलू पुत्र परमजीत सिंह को शक्की हालत में काबू किया। जिसके बाद उनकी तलाशी लेने पर तलविंदर सिंह उर्फ़ लड्डू के पास से 128 नशीली गोलियां और रविंदर सिंह उर्फ़ गोलू से 122 नशीली गोलियां बरामद की गई। उनहिनों कहा के दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताश कर पता लगाया जायेगा कि नशीली गोलियां कहाँ से लेकर आये थे और किसे वेचनी थी।
Prev
गांव कोट से बारापुर तक तीन किलोमीटर सडक़ में पड़े गड्डों को बारापुर निवासियों ने खुद मिट्टी व वैटमैकस डाल कर भरा : सरकार व प्रशासन दुारा सडक़ की रिपेयर ना करने से थे खफा
Nextसरकारी स्कूल गढ़ी मानसोवाल का वार्षिक समारोह आयोजित : समारोह में स्कूल की छात्राओं द्वारा गिद्दा प्रस्तुत कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध