माहिलपुर , 7 दिसंबर : माहिलपुर पुलिस ने 250 नशीली गोलियों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंधित जानकारी देते हुए एसएचओ माहिलपुर इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह जोड़ा ने बताया कि एसएसपी होशियारपुर सुरिंदर लांबा द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाये अभियान को उस वक्त सफलता प्राप्त हुई जब एएसआई गुरनेक सिंह पुलिस पार्टी के साथ लंगेरी रोड पर गश्त कर रहे थे तो उन्होंने संदेहास्पद दो युवकों को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम हरप्रीत सिंह उर्फ पेड़ा पुत्र गुरदेव सिंह निवासी लंगेरी रोड व जीवन कुमार पुत्र शिंगारा राम निवासी हवेली थाना माहिलपुर बताया। इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह जोड़ा ने बताया कि तलाशी लेने पर हरप्रीत सिंह उर्फ पेड़ा से 200 और जीवन कुमार से 50 खुलिया नशीली गोलियां बरामद की गई और दोनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट 22-61-85 के तहत मामला दर्ज किया है। इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह जोड़ा ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में नशा के मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपियों का अदालत से रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी कि वह यह नशा कहां से खरीद करते थे और आगे किन लोगों को बिक्री करते हैं।
