बिलासपुर : श्री नयनादेवी जी पुलिस ने पंजाब के एक व्यक्ति से 252 ग्राम भुक्की बरामद कर उसे गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस का दल नयनादेवी बस अड्डा के पास गश्त कर रहा था। इसी बीच पैदल चल रहा एक व्यक्ति पुलिस कर्मियों को देख घबरा गया और भागने लगा। जिस पर शक होने पर पुलिस कर्मियों ने उसे रोका और तलाशी ली। उसके पास एक लिफाफे में 252 ग्राम भुक्की बरामद हुई। आरोपी की पहचान संदीप कुमार निवासी गांव मैहरोली डाकघर मांगेवाल तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है।