गढ़शंकर : राजिंद्रा हॉस्पिटल निकट बारापुर अड्डा में 26 अप्रैल को मुफ्त मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यह जानकारी राजिंद्रा हॉस्पिटल एमडी डॉ. राजिंदर कुमार ने बताया 26 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुवह दस से शाम दो तक कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें बिभिन्न रोगों के माहिर डाक्टर मरीजों का मुफ्त चेकअप किया जायेगा और मुफत दवाईआं दी जाएगी। इसके इलावा खून के टेस्ट और ईसीजी मुफ्त की जाएगी।
26 अप्रैल को मुफ्त मेडिकल कैंप का राजिंद्रा हॉस्पिटल निकट बारापुर अड्डा में किया जायेगा आयोजन
Apr 24, 2024