26 साल तक के छात्र चुनाव लड़ सकते : पंजाब यूनिवर्सिटी व इससे संबंधित कालेजों में स्टूडेंट संगठनों के चुनाव 18 अक्तूबर को

by

चंडीगढ़, 11 अक्तूबर : पंजाब यूनिवर्सिटी तथा इस वर्ष संबंधित कालेजों में विद्यार्थी संगठनों के चुनाव 18 अक्तूबर को होंगे। सोमवार को विद्यार्थी संगठन चुनावों को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन से अंतिम मंजूरी मिल गई है। विद्यार्थी यूनियन के चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया 12 अक्तूबर से आरंभ होगी। पीयू मैनेजमैंट ने विद्यार्थियों को नामांकन दाखिल करने के लिए 10वीं तथा हायर सैकेंडरी के असल प्रमाणपत्र अपने साथ रखने के लिए कहा है ताकि विद्यार्थियों की जन्म-तिथि आदि सत्यापित हो सके। पिछले काफी समय से पंजाब यूनिवर्सिटी तथा कालेजों के छात्र संगठनों ने विद्यार्थी यूनियन चुनावों के लिए तैयारियां शुरु कर दी है। अब विद्यार्थी संगठनों के पास चुनाव लडऩे के लिए सिर्फ 7 दिन बचे हैं। पी.यू. ने कोविड-19 के कारण कैंपस में 2 साल से चुनाव न होने के कारण विद्यार्थी को चुनाव लडऩे के लिए दो साल की एक बार की छूट दी है। पहले 24 साल तक के विद्यार्थी चुनाव लड़ सकते थे पर इस बार सेशन 2022-23 के लिए 26 साल तक के विद्यार्थी भी चुनाव लड़ सकेंगे।
चुनावी कार्यक्रम : –
12 अक्तूबर 9.30 से 10.30 बजे नामाकन भरे जाएंगे, 10.35 मिनट पर स्क्रूटनिंग होगी,12 बजे उम्मीदवारों की सूची जारी होगी, 12.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एतराज फाइल होंगे। 2.30 बजे एतराज डीएसडब्ल्यू कार्यालय जाएंगे।
13 अक्तूबर को सुबह 10 बजे स्वीकृति उम्मीदवारों की सूची, 10.30 से दोपहर 12 बजे नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकेंगे, 12.30 बजे डीएसडब्ल्यू कार्यालय में अंतिम सूची। 2.30 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी होगी।
18 अक्तूबर : 12 बजे मतदान होगा, दो बजे जिमनेजियम हाल में होगी वोटों की गिनती और गिनती के बाद चुनाव का नतीजा होगा घोषित।
चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा दिशा-निर्देश :-
विद्यार्थी यूनियन के चुनावों के ऐलान के साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन ने भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इन दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी संगठनों को चुनाव लडऩा होगा।
यह है हिदायतें
बाहरी लोगो को कैंपस में आने की मंजूरी नहीं होनी चाहिए। इसके साथही विद्यार्थियों को कैंपस में किसी भी तरह के हथियार या लाठियां लेकर आने की भी मनाही है।
पी.यू. में यदि किसी किस्म की हिंसा होती है तो पीयू ही जिम्मेदार होगा। विद्यार्थियों को लिंगदोह कमेटी द्वारा बनाए नियमों का पालना होगा। कैंपस में आने वाले विद्यार्थियों को अपने साथ पहचान पत्र लाना होगा। विद्यार्थियों के शिनाख्ती कार्डों की जांच की जाए।
मुख्य सुरक्षा अधिकारी को सुरक्षा अमले का खास ख्याल रखना होगा। कैंपस में आने वाले सभी वाहनों के स्टीकर होने जरुरी हैं। विद्यार्थियों द्वारा टैंट लगाने का ध्यान रखा जाए ताकि कोई आपस में लड़ न सके। टैंटों पर सिर्फ 25 कुर्सियों की मंजूरी होगी।
विद्यार्थियों को यात्राओं पर ले जाने की आज्ञा नहीं है। साथ ही लड़कियों को होस्टलों में लगे पैनलों में चुनाव प्रचार न किया जाए न ही विद्यार्थी यूनियन द्वारा बड़े स्तर पर वहां जाकर चुनाव प्रचार किया जाए। पुलिस तथा चंडीगढ़ प्रशासन के बिना विद्यार्थी यूनियन कोई रैली न निकाले।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्य में सड़क, जल आपूर्ति, बागवानी, वानिकी और वित्तीय प्रबन्धन क्षेत्रों में पांच विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे : जय राम ठाकुर

राज्य को समावेशी और सतत हरित विकास के पथ पर आगे ले जाने में विश्व बैंक से मिल रहा महत्त्वपूर्ण सहयोगः जय राम ठाकुर शिमला : हिमाचल प्रदेश और विश्व बैंक के मध्य आपसी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हरोली विस में 6000 परिवारों को दिये मुफ्त गैस कनैक्शन: राम कुमार

ऊना : गृहिणी सुविधा योजना के तहत हरोली विधानसभा क्षेत्र में 6000 परिवारों को मुफ्त घरेलू गैस कनैक्शन वितरित किये जा चुके हैं। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो....
article-image
पंजाब

सरदार दरबारा सिंह बाला, भाई अमरजीत सिंह चावला और मोहन सिंह ढाहे का किया विशेष सम्मान

भलान (तिरलोचन सिंह ) 20 जुलाई  :  शिरोमणी अकाली दल के संगठनात्मक ढांचे के हालिया विस्तार में, जहाँ सरदार दरबारा सिंह बाला को ज़िला रोपड़ का अध्यक्ष बनाया गया l वहीं श्री आनंदपुर साहिब...
article-image
पंजाब

विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल में सजावटी तथा औषधि वाले पौधे लगाए

गढ़शंकर: 25 सितम्बर सीएचसी बिनेवाल अस्पताल में फार्मेसी अधिकारी मिस नम्रता तथा मिस प्रीति की अगुवाई में विश्व फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में अस्पताल में सजावटी तथा औषधि वाले पौधे लगाए गए। इस मौके...
Translate »
error: Content is protected !!