नवांशहर के मामले में लुधियाना जेल में बंद आरोपी को प्रोडक्शन वरंट पर लाई गढ़शंकर पुलिस
गढ़शंकर। थाना गढ़शंकर पुलिस ने द्वारा 10 नवंबर को दर्ज किए 262 ग्राम हेरोईन मामले में आरोपी से पुछताछ में उसने अपने बेटे का नाम लिया है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे उसका लड़का तिलक राज हेरोईन लाकर देता है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के लड़के तिलक राज को भी इस मामले में नामजद किया था। जो नवांशहर थाना सिटी में 20 अक्तूबर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा अब वह लुधियाना जेल में बंद है। उसे गढ़शंकर पुलिस प्रोडक्शन वरंट पर लाकर मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह हेरोईन कहा से लाता है तथा आगे किसे बेचता है।