गढ़शंकर : एसएसपी होशियारपुर सरताज सिंह के दिशा निर्देशों से शरारती तत्वों एवं नशों के खिलाफ शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत पुलिस को सफलता हाथ लगी है। एएसआई रामलाल थाना माहलपुर समेत पुलिस पार्टी नाकाबंदी पर माहिलपुर में मौजूद थे। पुलिस को नंगल खुर्द की तरफ से पैदल आ रहा एक मोना व्यक्ति दिखाई दिया जो हरबंस गेट माहिलपुर के सामने पुलि पार्टी को देखकर पीछे की तरफ मुडऩे लगा। जिस पर शक पडऩे पर एएसआई ने उसे काबू करके जब पूछताछ की तो उसने अपना नाम गोपाल पाठक पुत्र बोधराज पाठक वासी मजारा डीगरिया थाना माहलपुर (होशियारपुर) बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 27 ग्राम नशीला पाउडर बरामद हुआ। इस आरोप तले पुलिस ने गोपाल पाठक के खिलाफ मुकद्दमा नंबर 124, एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना माहलपुर में दर्ज किया है।