27 वीं राज्य स्तरीय जूनियर,सीनियर ( लड़के लड़कियां) वुशू चैंपियनशिप में 19 जिलों के वुशू खिलाड़ियों ने लिया भाग – राजीव वालिया

by

कपूरथला/दलजीत अजनोहा :  27 वीं राज्य स्तरीय जूनियर, सीनियर (लड़के- लड़कियां) वुशू चैंपियनशिप का आयोजन 30,31मई 1 जून 2025 को श्री सनातन धर्म सभा कपूरथला में जिला वुशू ऐसोसिएशन आफ कपूरथला की अगुवाई में किया गया। इस तीन दिवसीय चैम्पियनशिप में पंजाब के 19 जिलों के वुशू खिलाड़ियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। जिला वुशू ऐसोसिऐशन आफ कपूरथला एंवम युवा खेल भलाई बोर्ड के प्रधान राजीव वालिया ने बताया कि 30 मई 2025 को सभी जिलों के खिलाड़ी कपूरथला में पहुंचे। उन्होंने बताया कि 31 मई 2025 को चैंपियनशिप का शुभांरभ विशेष अतिथि मशहूर इंस्टाग्राम अदाकार नन्हीं पीहू शर्मा ने ज्योति प्रज्वलित करके किया। नन्हीं पीहू शर्मा ने चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाडियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि आज के समय में सभी बच्चों को खेलों में भाग लेना चाहिए। खेलो में भाग लेने से हमारा दिमाग और शरीर स्वस्थ रहता है और पढ़ाई करने में भी मन लगता हैं। चैंपियनशिप का उदघाटन समारोह विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे साक्षी चोपड़ा( सहोदय अध्यक्ष एंवम मुख्याध्यापक गुरू अमरदास पब्लिक स्कूल उंचा बेट), जतिंदर सिंह रंधावा( ऐम डी गुरू अमरदास पब्लिक स्कूल) ने किया। साक्षी चोपड़ा ने चैंपियनशिप में पहु़ंचे खिलाड़ियों का उत्साहित किया और उन्होंने कहा कि राजीव वालिया द्वारा खेलों को लेकर उठाया कदम सराहनीय और प्ररेणादायी साबित हो रहा है। जंतिदर सिंह रंधावा ने भी कहा कि आज के समय में सभी को शारीरिक और मानसिक विकास के लिए कोई न कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। खेलों के माध्यम से नेतृत्व क्षमता टीम भावना और आत्मविश्वास को बढ़ावा देना है। इस मौके पर डी एस पी ऊमकार सिंह, मशहूर संगीतकार दविंदर सिंह दयालपुरी, लाली भास्कर (चेयरमैन ऐंटी टेरेरिस्ट फ्रंट), जसविंदर सिंह( हाॅक वर्ल्ड स्कूल), गुरप्रीत सिंह( महा सचिव वुशू ऐसोसिएशन आफ पंजाब), पलविंदर सिंह( टैकनीकल डिरैकटर) मुनीश गुप्ता(आनंद कालेज आफ इंजीनियरिंग ऐंड मैनजमेंट), डाॅ अमरजीत सिंह, हरविंदर सिंह हैरी,विवेक सलहोत्रा, हरमन शर्मा, रिपुदमन शर्मा, ने शिरकत की और खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। मशहूर संगीतकार दविंदर दयालपुरी ने अपने संगीत से सभी का आनिंदत किया। चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप में समापन समारोह में विशेष अतिथि के तौर रिटायर्ड आई जी स.सुरिंदर सिंह सोढी, राजविंदर कौर (अध्यक्ष वुशू ऐसोसिऐशन आफ पंजाब), संदीप शर्मा ( पतीला जी मशहूर कामेडियन) पहूंचे। उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को मैडल देकर सम्मानित किया‌। संदीप शर्मा पतीला जी ने अपनी कलाकारी के साथ सभी को खेलों से जुड़ने और नशे से दूर रहने की शिक्षा दी और कहा कि राजीव वालिया का खेलों को लेकर किया कार्य काबले तारीफ हैं। चैपियनशिप पहुंचे सभी विशेष अतिथियों को राजीव वालिया, अमरीक सिंह, जसपाल सिंह,परमजीत सिंह, राजदीप सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरचरण सिंह द्वारा सम्मानित चिन्ह भेंट किए गए और उन सबका चैंपियनशिप में पहुंचने पर धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर दर्शन सिंह बाजवा, सोमनाथ, अनुज आनंद, परमिंदर सिंह, संजय शर्मा, इकबाल सिंह, अवनीत कौर धालीवाल,बलजिंदर कौर, गुरवीर कौर, हरदीप सिंह कंग, प्रदीप बजाज, दलजीत सिंह, लवप्रीत सिंह, अवधेश कुमार, संजीव वालिया,पारस चोपड़ा,राज कुमार शमिल हुए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर का वार्षिक समागम 27 मार्च को होटल पिंक रोज में होगा

गढ़शंकार। दोआबा साहित्य सभा गढ़शंकर की तरफ से मेजर सिंह मौजी पुस्तकालय में कवि दरबार सभा के अध्यक्ष पवन भमियां की अध्यक्ष्ता में करवाया गया। जिसमें देव थरीके वाला, लता मंगेशकर, अमरजीत सिंह गुरदासपुरी...
article-image
पंजाब

संगरूर में धरने पर पाबंधी : धरने को लेकर लगाई गई पाबंदी डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब ने वापस लेने की मांग

गढ़शंकर, 11 सितम्बर प्रदेश सरकार द्वारा पंजाब की विभिन्न मजदूर यूनियनों द्वारा संगरुर में लगाए जा रहे धरने पर पाबंदी लगाने का डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब द्वारा सख्त शब्दों में निंदा की गई। फ्रंट...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने खत्म किया अनशन : 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

चंडीगढ़ । किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने रविवार को अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। डल्लेवाल ने फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी सहित आंदोलनकारी किसानों की विभिन्न मांगों को...
article-image
पंजाब

बीएससी बीएड के चौथे समैस्टर के नतीजे में मैडीकल ग्रुप में रमनप्रीत ने नान मैडीकल में हरषदीप ने पहला स्थान प्राप्त किया

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में चल रहे चार वर्षीय इंटेगरेटिड र्कोस बीएससी बीएड के चौथे समैस्टर का नतीजा शानदार रहा। यह जानकारी देते हुए कालेज के प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह खहिरा...
Translate »
error: Content is protected !!